बांग्लादेश में तख्तापलट का असर, बंगाल के रास्ते होने वाला व्यापार अब भी ठप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (16:41 IST)
Coup in Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में फैली व्यापक अशांति एवं अस्थिरता की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रास्ते होने वाला सीमापार व्यापार (cross border trade) मंगलवार को भी पूरी तरह ठप रहा। बांग्लादेश में 1 महीने से अधिक समय से जारी आरक्षण-विरोधी आंदोलन के हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को सोमवार को इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह से चौतरफा अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है।

ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले, संसद में बोले जयशंकर
 
सैकड़ों ट्रक पार्किंग स्थल में खड़े हैं : पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्जल साहा ने कोलकाता में कहा कि राज्य में भूमि बंदरगाहों के माध्यम से व्यापार बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा माल की निकासी नहीं होने से रुका हुआ है। इसकी वजह से सैकड़ों ट्रक पार्किंग स्थल में खड़े हैं। सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल, गोजाडांगा, महादीपुर और फुलवारी में स्थित भूमि बंदरगाहों के जरिए होने वाला भारत-बांग्लादेश व्यापार प्रभावित हुआ है। इस दौरान कुछ यात्रियों की आवाजाही की सूचना मिली है लेकिन उनकी मौजूदगी कम बनी हुई है।

ALSO READ: शेख हसीना सदमे में, बाद में होगी बात, बांग्लादेश की स्थिति पर संसद में बोलेंगे जयशंकर
 
साहा ने कहा कि रविवार को बांग्लादेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बुधवार तक की छुट्टी घोषित की गई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेट्रापोल से बांग्लादेश को व्यापार थम गया है। इसकी वजह यह है कि बांग्लादेश की सीमा में बेनापोल सीमा शुल्क चौकी अब भी काम नहीं कर रही है।

ALSO READ: बांग्लादेश पर इस ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जानें भारत से रिश्तों पर क्या कहा?
 
बंदरगाहों पर सुरक्षा बढ़ाई : उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भूमि बंदरगाहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत का बांग्लादेश को निर्यात 2022-23 के 12.21 अरब डॉलर से घटकर 2023-24 में 11 अरब डॉलर रह गया। इसी अवधि में आयात 2 अरब डॉलर से घटकर 1.84 अरब डॉलर रह गया।
 
भारत बांग्लादेश को मुख्य रूप से सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, कन्फेक्शनरी, रिफाइंड पेट्रोलियम तेल, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात तथा वाहनों का निर्यात करता है जबकि प्रमुख आयात मछली, प्लास्टिक, चमड़ा और परिधान हैं।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

GST काउंसिल के बड़े फैसले : नमकीन, कैंसर की दवा के घटेंगे दाम, जानिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या फैसला हुआ

Kolkata Doctor Case : वकील बोले- पीड़िता को न्याय दिलाना जरूरी, अस्पतालों में अनुचित प्रथाओं के आरोप भी गंभीर

NIA की चार्जशीट में खुलासा, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस पर करने वाला था ब्लास्ट ISIS

अगला लेख