Ahmedabad Plane Crash: ट्रैफिक जाम ने बचाया जीवन, भूमि चौहान की उड़ान छूटी, मौत टल गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 जून 2025 (21:43 IST)
Ahmedabad plane crash: हमने कई बार सुना है कि जाम में फंसने से एम्बुलेंस अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाई और पेशेंट की मौत हो गई। जाम के कारण लोग आमतौर पर मुसीबत में ही फंसते हैं। वे समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते। लेकिन, अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की दुर्घटना के संदर्भ में देखें तो एक महिला के लिए जाम जिंदगी का सबब बन गया। जब भूमि चौहान एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान सिर्फ 10 मिनट की देरी से चूक गईं, तो वह बेहद निराश थीं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह छोटी सी देरी उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार साबित होगी।
 
कुछ ही देर बाद जब उन्होंने उड़ान से जुड़ी भयावह खबर सुनी, तो उन्हें एहसास हुआ कि अहमदाबाद का यातायात जाम दरअसल उनकी किस्मत का रक्षक बन गया। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:39 बजे उड़ान भरने वाली यह उड़ान एक मिनट से भी कम समय बाद मेघानीनगर में एक अस्पताल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई।
<

VIDEO | Ahmedabad Plane Crash: Traffic delay saves Bharuch’s Bhumi Ben Chauhan from boarding the ill-fated Air India Ahmedabad-London flight.

(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/G2GHvS2fmD

— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025 >
सिर्फ 10 मिनट की देरी : अपने गृह नगर भरूच से 200 किलोमीटर दूर यात्रा कर रही चौहान ने कहा कि विमान के लिए चेक-इन गेट दोपहर 12:10 बजे बंद हो गए, जबकि वह 10 मिनट की देरी से पहुंची। हवाई अड्डा पहुंचने से पहले उन्हें भीषण जाम का सामना करना पड़ना था और उन्हें इसके लिए अहमदाबाद शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।
 
चौहान ने कहा कि हम भरूच से अहमदाबाद के लिए जल्दी निकले थे, लेकिन हम दोपहर 12:20 बजे पहुंच सके। एयरलाइन स्टाफ ने दोपहर 12:10 बजे ‘चेक-इन’ बंद कर दिया। मैंने उनसे विमान में चढ़ने देने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
 
मैं निराश थी, लेकिन... : उन्होंने कहा कि उस समय मैं निराश थी और लंदन की अपनी उड़ान छूट जाने के कारण स्तब्ध थी। हालांकि, बाद में जो कुछ भी हुआ, उससे मुझे अहसास हुआ कि देवी ने चमत्कार करके मेरी मदद की थी, ताकि मैं देर से पहुंचूं। यह ईश्वरीय कृपा थी कि मेरे बहुत अनुरोध के बावजूद मुझे विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। चौहान ने कहा कि वह और उनके पति दो साल पहले लंदन में बस गए थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं वहां अध्ययन वीजा पर गई थी। मैं एक महीने के लिए भरूच आई थी और अब वापस लंदन जा रही थी। दुर्घटना भयानक थी। मैं प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति मिले। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख