मध्यप्रदेश में रेल हादसा : पल-पल की जानकारी...

Webdunia
बुधवार, 5 अगस्त 2015 (07:18 IST)
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा के पास बीती देर रात उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हुए हैं। रेल हादसे से जुड़ी हर जानकारी...

हेल्पलाइन नंबर्स : भोपाल 09752460088 । भोपाल- 07755-4061609। हरदा 0780-2222052।  इटारसी- 0757-22411920। वाराणसी- 0542-2504221। मुंबई 022-5280005। सेंट्रल रेलवे हेल्पलाइन नंबर - सीएसटी: 022-22694040। एलटीटी 022-25280005। ठाणे 022-25334840। कल्याण 0251-2311499।

* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया घटनास्थल का दौरा।
* रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई।
उपसभापति ने कहा, रेल मंत्री का बयान मान्य नहीं।
* मंत्री के बयान के दौरान भी सांसदों का हंगामा।
* बारिश के पानी की वजह से हुआ हादसा।
* राहत कार्य पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
* माचन नदी के पास पुलिया पर हादसा। 
 
 
 
* दुर्घटना से ठीक आठ मिनट पहले ही दो ट्रेनों ने इस खंड को पार किया था और इन ट्रेनों के चालकों को कोई समस्या दिखाई नहीं दी थी।
* भोपाल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अब तक 250 से अधिक यात्रियों को बचाया जा चुका है।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में दोहरी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर बुधवार को गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
* रेल विभाग ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 
* हरदा में दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना की जांच के आदेश दिए गए, रेल सुरक्षा आयुक्त (मध्य झोन) करेंगे जांच : रेलवे







* पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर के अनुसार पटरियां पानी में डूब जाने से इनके नीचे की सामग्री बह गई जिससे कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे तथा इंजन पटरी से उतर गए। माथुर ने कहा कि यह घटना हरदा के नजदीक खिरकिया और भिरंगी के बीच हुई।
* उन्होंने कहा, 'हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ क्योंकि भारी बारिश के चलते पटरियों के नीचे की सामग्री बह गई। 
* मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि खिड़किया और हरदा स्टेशनों के बीच घटनास्थल से अब तक 24 शव बरामद हुए हैं जिनमें नौ पुरूष, 10 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के अनुसार, 'पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था। इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गए। लगभग उसी समय दूसरी पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गए।'
* हरदा के कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि खिड़किया और हरदा स्टेशन के पास माचक नदी पर घटना घटी। उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनों के कुछ डिब्बे और इंजन पानी में हैं।
* जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतरी गई। होशंगाबाद के डिवीजनल कमिश्नर वी के बाथम ने यह जानकारी दी।
हादसे के बाद क्या बोले रेल मंत्री... अगले पन्ने पर...
 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, 'आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं। अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है लेकिन हरसंभव मदद का आदेश दिया है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
 
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे।' रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को पहुंचने का निर्देश दिया है।
अगले पन्ने पर, हेल्पलाइन नंबर... 

भोपाल 09752460088 । भोपाल- 07755-4061609। हरदा 0780-2222052।  इटारसी- 0757-22411920। वाराणसी- 0542-2504221। मुंबई 022-5280005। सेंट्रल रेलवे हेल्पलाइन नंबर - सीएसटी: 022-22694040। एलटीटी 022-25280005। ठाणे 022-25334840। कल्याण 0251-2311499। 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?