Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर घाटी में 11 महीने बाद ट्रेन सेवा बहाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर घाटी में 11 महीने बाद ट्रेन सेवा बहाल
, सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (20:20 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण करीब 11 महीने से स्थगित ट्रेन सेवा कश्मीर घाटी में सोमवार को बहाल कर दी गई। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे 22 फरवरी से कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामूला खंड पर दो ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ सेवा बहाल कर रहा है।इससे पहले रेलवे ने कहा कि सभी ट्रेनों के परिचालन के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है।

रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, पहले से ही 65 प्रतिशत ट्रेनें चल रही हैं। जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें बढ़ाई गईं और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

वर्तमान में देशभर में कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जो पूरी तरह से आरक्षित होती हैं। देश में पिछले साल लॉकडाउन की घोषणा के बाद 25 मार्च से सभी नियमित ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई थीं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम