प्रधानमंत्री मोदी को गोवा के 'भ्रष्टाचार' पर भी बोलना चाहिए : तृणमूल कांग्रेस

Webdunia
रविवार, 11 दिसंबर 2022 (00:45 IST)
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोवा दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी शासित तटीय राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी बोलना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को गोवा के दौरे पर जाने वाले हैं। पणजी में बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी कीर्ति आजाद ने दावा किया कि राज्य में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को राज्य के दौरे के दौरान इस मुद्दे पर भी बोलना चाहिए।

आजाद ने कहा, डबल इंजन की सरकार के तहत गोवा का विकास और समृद्धि नीचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुशासन देने में असफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ‘डबल इंजन सरकार’ का उल्लेख केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के लाभ पर जोर देने के लिए करती है।

आजाद ने रेखांकित किया, मुख्यमंत्री जमीनों पर अवैध कब्जा के मामलों से निपटने में अपनी सरकार और पुलिस विभाग की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि सावंत ने जमीन पर कब्जे के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है।

तृणमूल नेता ने कहा कि सरकार ने अब तक विशेष जांच दल के नियमों और अधिकार की घोषणा नहीं की है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और मंत्री एकमत नहीं हैं और एसआईटी का इस्तेमाल सरकार के भीतर जमीन कब्जाने वालों को नियंत्रित करने के लिए हथियार के तौर पर किया जा रहा है।

आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत ने दावा किया था कि उन्होंने आठ या नौ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया था, लेकिन किसी को पता नहीं कि ए कर्मचारी कौन हैं और किस विभाग में काम करते थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर लगेंगे 251 फुट ऊंचे भगवा ध्वज, सीएम धामी ने की घोषणा

शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार

Maharashtra: विधान भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों की हुई घोषणा, 27 मार्च से 27 मई 2028 तक चलेगा महापर्व

अगला लेख