राजौरी में जवानों पर हुआ था आतंकियों का ट्रिपल अटैक

स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलें और राकेट लांचर के साथ रिमोट कंट्रोल IED

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 7 मई 2023 (11:50 IST)
Rajori Terrorist attack : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir news) में राजौरी के कंडी क्षेत्र में 5 जवानों की शहादत पर हालांकि सेना अभी भी यही कह रही है कि आतंकियों ने भयानक विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। पर मिलने वाले साक्ष्य और प्राथमिक जांच इस ओर इशारा कर रही है कि आतंकियों ने इस हमले में भाटा धुरियां हमले की ही तरह स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। बस इस हमले में आईईडी को भी जोड़ लिया गया था।
 
2 दिन पहले राजौरी के कंडी इलाके के केसर क्षेत्र में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए था। सेना का कहना था कि 2 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 3 ने बाद में दम तोड़ दिया था। सूत्रों के बकौल, जिन तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ा था उनके सिर में गोलियां लगी थीं।
 
बताया जाता है कि आतंकियों ने स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल करते हुए स्टील की गोलियां दागी थी जो उनकी बुलेफू प्रूफ टोपियों को भी भेद गई थीं। जिस स्थान पर हमला हुआ उसके प्रति फिलहाल विस्फोटक को लेकर अलग अलग जानकारियां हैं।
 
सेना प्रवक्ता आतंकियों द्वारा आईईडी के इस्तेमाल किए जाने की बात कहते थे पर एक जानकारी यह भी कहती थी कि आतंकियों ने पहले राकेट लांचर का इस्तेमाल करते हुए स्नाइपर से गोलियां भी दागी थीं। इस कारण सेना के जवान संभल नहीं पाए और पीछे हटने के प्रयास में उनके पांव तले दबाई गई आईईडी को आतंकियों ने रिमोट से उड़ा दिया था।
 
इसी तरह का हमला पिछले महीने 20 अप्रैल को पुंछ के भाटा धुरियां में हुआ था। उसमें भी आतंकियों ने अमेरीकी हथियारों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। इसकी पुष्टि आतंकियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए की थी। पीएएफएफ के आंतकियों का कहना था कि उसने इस हमले को अंजाम दिया था पर ताजा हमले के प्रति किसी भी आतंकी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
अगर रक्षा सूत्रों पर विश्वास करें तो दोनों ही हमलों में एक जैसी रणनीति अपनाई गई थी। उनका कहना था कि यह रणनीति अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी अपनाते रहे हैं। जिस कारण यह आशंका पैदा हो रही है कि क्या राजौरी व पुंछ में तालिबानी और अफगानी नागरिक एक्टिव हैं जो पिछले 30 महीनों से ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

हालांकि राजौरी के जंगलों में जिस मारे गए आतंकी का शव मिला है उससे कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस आशंका की पुष्टि हो सके। पर चिंता का विषय यही है कि 10 से 12 आतंकियों का यह गुट राजौरी व पुंछ में पिछले अढ़ाई सालों से खतरा बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख