राजौरी में जवानों पर हुआ था आतंकियों का ट्रिपल अटैक

स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलें और राकेट लांचर के साथ रिमोट कंट्रोल IED

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 7 मई 2023 (11:50 IST)
Rajori Terrorist attack : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir news) में राजौरी के कंडी क्षेत्र में 5 जवानों की शहादत पर हालांकि सेना अभी भी यही कह रही है कि आतंकियों ने भयानक विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। पर मिलने वाले साक्ष्य और प्राथमिक जांच इस ओर इशारा कर रही है कि आतंकियों ने इस हमले में भाटा धुरियां हमले की ही तरह स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। बस इस हमले में आईईडी को भी जोड़ लिया गया था।
 
2 दिन पहले राजौरी के कंडी इलाके के केसर क्षेत्र में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए था। सेना का कहना था कि 2 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 3 ने बाद में दम तोड़ दिया था। सूत्रों के बकौल, जिन तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ा था उनके सिर में गोलियां लगी थीं।
 
बताया जाता है कि आतंकियों ने स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल करते हुए स्टील की गोलियां दागी थी जो उनकी बुलेफू प्रूफ टोपियों को भी भेद गई थीं। जिस स्थान पर हमला हुआ उसके प्रति फिलहाल विस्फोटक को लेकर अलग अलग जानकारियां हैं।
 
सेना प्रवक्ता आतंकियों द्वारा आईईडी के इस्तेमाल किए जाने की बात कहते थे पर एक जानकारी यह भी कहती थी कि आतंकियों ने पहले राकेट लांचर का इस्तेमाल करते हुए स्नाइपर से गोलियां भी दागी थीं। इस कारण सेना के जवान संभल नहीं पाए और पीछे हटने के प्रयास में उनके पांव तले दबाई गई आईईडी को आतंकियों ने रिमोट से उड़ा दिया था।
 
इसी तरह का हमला पिछले महीने 20 अप्रैल को पुंछ के भाटा धुरियां में हुआ था। उसमें भी आतंकियों ने अमेरीकी हथियारों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। इसकी पुष्टि आतंकियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए की थी। पीएएफएफ के आंतकियों का कहना था कि उसने इस हमले को अंजाम दिया था पर ताजा हमले के प्रति किसी भी आतंकी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
अगर रक्षा सूत्रों पर विश्वास करें तो दोनों ही हमलों में एक जैसी रणनीति अपनाई गई थी। उनका कहना था कि यह रणनीति अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी अपनाते रहे हैं। जिस कारण यह आशंका पैदा हो रही है कि क्या राजौरी व पुंछ में तालिबानी और अफगानी नागरिक एक्टिव हैं जो पिछले 30 महीनों से ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

हालांकि राजौरी के जंगलों में जिस मारे गए आतंकी का शव मिला है उससे कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस आशंका की पुष्टि हो सके। पर चिंता का विषय यही है कि 10 से 12 आतंकियों का यह गुट राजौरी व पुंछ में पिछले अढ़ाई सालों से खतरा बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

LIVE: पीएम मोदी ने दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा

न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

अगला लेख