बड़ी खबर, सिक्किम के नाकुला बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की चीनी सेना से झड़प

Webdunia
सोमवार, 25 जनवरी 2021 (12:48 IST)
नई दिल्ली। सिक्किम के नाकुला बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की चीनी सेना से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने के दौरान हुई इस झड़प में दोनों ओर के सैनिक घायल हुए हैं।
 
नॉर्थ सिक्किम में करीब 19,000 फुट की ऊंचाई पर नाकुला पर हुई इस झड़प को लेकर सेना की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। सुत्रों के अनुसार, झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को करारा जवाब दिया।

चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की यह कोशिश 20 जनवरी को हुई थी। इस दौरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चीन के 20 सैनिकों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
भारतीय सेना ने भी इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि सिक्किम के नाकु ला में भारत और चीन के जवानों में 20 जनवरी को झड़प हुई थी। स्थानीय कमांडरों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस मामले को सुलझा लिया है। 

<

It's clarified that there was a minor face-off between Indian Army & Chinese PLA troops at Naku La, Sikkim on 20th January. It was resolved by local commanders as per established protocols: Indian Army https://t.co/nFLWUNb2kx

— ANI (@ANI) January 25, 2021 >उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर मई 2020 में भी दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में भी कई सैनिक घायल हुए थे।
 
करीब ढाई महीने के बाद रविवार को भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बातचीत हुई। 15 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक में भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया कि चीन पर ही तनाव कम करने की पूरी जिम्मेदारी है।
Show comments

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन