तेलंगाना में राजनीति गर्म है। यहां टीआरएस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाया है। इसके बाद बीजेपी और टीआरएस आमने सामने आ गए हैं। इधर हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के चार विधायकों को पार्टी छोड़ने के मकसद से कथित तौर पर लुभाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों के प्रयास को नाकाम कर दिया।
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने संवाददाताओं से कहा, टीआरएस विधायकों ने उन्हें सूचना दी थी कि तीनों उन्हें कई तरह के प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीआरएस के चार विधायकों, जी बलाराजू, बी हर्षवर्धन रेड्डी, आर के राव और रोहित रेड्डी को कथित तौर पर दलबदल करने के मकसद से नकदी, पद और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही थी। रवींद्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि तीनों व्यक्तियों का संबंध किस पार्टी से हैं।
Edited By Navin Rangiyal भाषा