तूतीकोरिन के वेदांता प्लांट में पुलिस गोलीबारी से 11 की मौत, जानिए क्यों हो रही है इतनी हिंसा

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (11:56 IST)
तूतीकोरिन। पिछले एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। पुलिस गोलीबारी से हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लांट की तरफ बढ़ने से रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस वाहनों को पलट दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है। मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार इकाई को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। 
 
न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर कहा, तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरकार ने मारे गए परिजन के सदस्य को नौकरी भी देगी। घटना की जांच के लिए एक जांच आयोग बनाया गया है।
 
पुलिस ने क्यों चलाई गोलियां : पुलिस ने बताया कि करीब 5000 प्रदर्शनकारी स्थानीय चर्च के निकट एकत्र हो गए और जब उन्हें संयंत्र तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने पर जोर दिया। इस बात पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में इसने हिंसा का रूप ले लिया।
 
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया और कुछ वाहनों को पलट दिया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कुछ बैंक परिसरों पर भी हमला किया गया। हिंसा बढ़ती देख पुलिस ने गोली चलाई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
 
तूतीकोरिन में जहरीला प्लांट : लोग तूतीकोरिन स्टरलाइट्स इंडस्ट्रीयल संयंत्र का विरोध कर रहे थे। लोगों का मानना है कि संयंत्र के कारण आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा था। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख