Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविशंकर प्रसाद बोले, ट्विटर IT नियमों का पालन करने में रहा विफल

हमें फॉलो करें रविशंकर प्रसाद बोले, ट्विटर IT नियमों का पालन करने में रहा विफल
, बुधवार, 16 जून 2021 (15:52 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा और उसने कई अवसर मिलने के बावजूद जान-बूझकर इनका पालन न करने का रास्ता चुना।नियमों का पालन न करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि स्वयं को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के ध्वजवाहक के रूप में पेश करने वाला ट्विटर, जब मध्यस्थ दिशानिर्देशों की बात आती है तो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है।

प्रसाद ने स्वेदशी सोशल मीडिया मंच 'कू' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर संरक्षण प्रावधान का हकदार है। हालांकि इस मामले का सामान्य तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू हुए मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा है।

 
संरक्षण (हार्बर) प्रावधान, एक कानून या विनियम का प्रावधान है जो निर्दिष्ट करता है कि किसी निश्चित आचरण को, दिए गए नियम का उल्लंघन करने वाला न माना जाए। मंत्री ने इस मामले के संबंध में ट्वीट भी किया। प्रसाद ने कहा कि ट्विटर को कई अवसर दिए गए, लेकिन उसने जानबूझकर इनका पालन न करने का रास्ता चुना।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन का स्पष्टीकरण, परमाणु संयंत्र के भीतर ईंधन की छड़ें टूटीं लेकिन रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ