महाराष्ट्र में सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे ने NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (23:18 IST)
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। राकांपा ने यह जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत भी मौजूद थे।
 
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई़, जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था। राकांपा के दोनों सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने पर जोर दे रहे हैं।
 
मुलाकात दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास 'सिल्वर ओक' में हुई। इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग से हालांकि सहमत नहीं है, लेकिन वह विपक्षी दलों की एकता की खातिर उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएगी।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने इससे पहले कहा था कि संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाता है तो संसद में सत्तारूढ़ भाजपा के संख्याबल को देखते हुए उसमें (समिति में) उसका बहुमत होगा और इससे इस तरह की जांच के परिणाम पर संदेह उत्पन्न होगा।
 
मराठी समाचार चैनल 'एबीपी माझा' के साथ एक साक्षात्कार में पवार ने कहा कि हमारे मित्र दलों की राय (जेपीसी पर) हमसे अलग है, लेकिन हम अपनी एकता बनाए रखना चाहते हैं। मैंने अपनी राय (जेपीसी जांच की निरर्थकता पर), दी लेकिन यदि हमारे सहयोगियों (विपक्षी दलों) को लगता है कि जेपीसी जरूरी है तो हम इसका विरोध भी नहीं करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

गैंगस्टर अबू सलेम को तलोजा जेल से भेजा जा रहा है नासिक जेल

बिहार में पुल ढहने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 15 दिन में 10 पुल गिरे

आडवाणी की हालत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में

दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच नहीं होगा गठबंधन, किसने कहा ऐसा?

ग़ाज़ा संकट: 19 लाख फ़लस्तीनी आन्तरिक विस्थापन के शिकार

अगला लेख
More