Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवसेना ने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया प्लान, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात

हमें फॉलो करें शिवसेना ने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया प्लान, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात
, रविवार, 24 नवंबर 2019 (16:37 IST)
मुंबई। NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को उपनगर के उस रिजॉर्ट में मुलाकात की जहां राकांपा विधायक ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना ने कांग्रेस और NCP के विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए प्लान बनाया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि पवार से मुलाकात के दौरान शिवसेना अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पार्टी नेता और पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे। आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वरली सीट से जीत हासिल की।

उन्होंने बताया कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की उनके विधायकों को एकजुट रखने में मदद कर रही है। शिवसेना के मजदूर संघों की शहर के कई शीर्ष होटलों में मजबूत मौजूदगी है।
 
राकांपा विधायकों को दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र में पार्टी की बैठक में शामिल होने के बाद शनिवार देर रात पवई इलाके के 'द रिनेसा' होटल में ले जाया गया।
 
गौरतलब है कि तीनों पार्टियां सरकार बनाने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में ही थी कि तभी नाटकीय घटनाक्रम के तहत शनिवार तड़के राकांपा नेता अजित पवार ने अपनी पार्टी से अलग जाकर भाजपा से हाथ मिला लिए।
इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार तड़के भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
 
इस बीच, राज भवन में फडणवीस और पवार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे राकांपा विधायक माणिकराव कोकाटे उसी समय उपनगर के होटल में लौट आए जब शरद पवार रविवार को वहां पहुंचे थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड