एक अधिकारी ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के शासन के दौरान 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी जिसका नाम 28 दिसंबर 1949 को गृहमंत्री पटेल ने बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया था।(भाषा)भारत को CRPF के शौर्य और समर्पण पर गर्व है। नीमच (मध्य प्रदेश) में आयोजित CRPF दिवस परेड समारोह से लाइव... https://t.co/Ywk9X1NN0d
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2025