नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शिलांग में उत्तर-पूर्व के 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। शाह यहां 2 दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। बैठक में असम के इस समय विभिन्न कारणों से अरुणाचल, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम के साथ चल रहे सीमा विवाद के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।
गृहमंत्री शाह शिलांग के बाहरी इलाके में स्थित मॉइऑन्ग में अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) व न्यू शिलांग टाउनशिप में क्रायोजेनिक प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
गृहमंत्री रविवार को सोहरा में वनीकरण परियोजना और ग्रेटर सोहरा जल आपूर्ति योजना का भी उद्घाटन करेंगे। अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री नागरिक संगठनों के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।