दस वर्षों में सुरक्षा की स्थिति सबसे बेहतर-राजनाथ

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2016 (19:10 IST)
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में सुरक्षा की स्थिति के सबसे बेहतर होने का दावा करते हुए कहा है कि इस दौरान आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने के साथ साथ सीमाओं की सुरक्षा चाक चौबंद करने के हर संभव प्रयास किए गए। 
सिंह ने मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर डीडी न्यूज के साथ साक्षात्कार में कहा कि देश में सुरक्षा के मामले में पिछले दस वर्षों में सर्वाधिक बेहतर स्थिति इस समय है। आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा दोनों मोर्चों पर सरकार को शानदार कामयाबी मिली है। माओवाद, उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने करिश्माई काम किया है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार को ऐसी कामयाबी हासिल हुई है जो कि विगत दस वर्षों में भी वह कामयाबी हासिल नहीं हो पाई।
 
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में माओवाद का प्रभाव सबसे निचले बिंदु पर है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय 161 जिलों में माओवाद का प्रभाव था, माओवादी गतिविधियों का था सिमटकर 140-141 जिलों तक रह गया है। पूर्वोत्तर में उग्रवाद की समस्या से निपटने में भी सरकार का सफलता मिली है और असम में भाजपा की जीत का एक कारण यह भी है। उग्रवादी घटनाओं में सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम नागरिकों के मारे जाने की संख्या में कमी आई है और अब जवान आतंकवादियों को भारत की धरती पर ही धराशायी कर रहे हैं। 
 
मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है भारत का सम्मान : केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अलवर में कहा कि केन्द्र सरकार ने दो साल में बहुत काम किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस इस दौरान भारत की विकास दर सात फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि विदेशों में यह दर इससे कम है। चीन की विकास दर भी भारत से कम है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार देश में तेज गति से काम कर रही है और योजनाओं को जल्द मूर्त रूप दिया जा रहा है। श्रीमती गांधी ने उत्तर प्रदेश में उनके पुत्र एवं सांसद वरुण गांधी को मुख्यमंत्री बनाने के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि किसी प्रशंसक ने उसके पोस्टर लगा दिए, पोस्टर लगाने वाला भाजपा का कार्यकर्ता भी नहीं है। 
 
राजस्थान सरकार द्वारा नील गाय को मारने के लाइसेंस जारी करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्राणी को मारने के पक्ष में नहीं हूं और न ही सहमत हूं। उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने महिला सुरक्षा के लिए कई कार्य किए हैं। लिंग अनुपात को  लेकर हरियाणा में जो बदलाव आया है, ये महिला सुरक्षा के कारण ही संभव हो सका है।

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख