Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

Lakhimpur Kheri Case : बेटे पर पूछा सवाल तो भड़क गए अजय कुमार मिश्रा, छीना मोबाइल, पत्रकारों को कहा चोर, हाथापाई की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lakhimpur Kheri Violence Case

अवनीश कुमार

, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (20:36 IST)
लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का विवादों से नाता गहराता ही जा रहा है।  इसके चलते बुधवार को मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और मीडियाकर्मियों को चोर तक बता दिया और साथ ही मीडियाकर्मी से हाथापाई पर आमादा हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी बुधवार को लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर बने सरकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा अस्पताल केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। यहां कार्यक्रम के समापन के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कुछ सवाल पूछे तो वे भड़क गए और अपशब्द बोलते हुए मोबाइल छीन लिया।
वे यही नहीं रुके, उन्होंने मीडियाकर्मियों को चोर तक बता दिया। साथ ही मीडियाकर्मी से हाथापाई पर आमादा हो गए। मामला बिगड़ता देख स्थानीय नेताओं और पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। लेकिन केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। प्रदेश के पत्रकार संगठन केंद्रीय मंत्री पर सवाल खड़े कर बीजेपी सरकार पर कार्रवाई मांग कर रहे हैं।
webdunia

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्यि वेबदुनिया नहीं करता है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपितों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर की सीजेएम कोर्ट में धाराएं बढ़ाने की अर्जी पर लखीमपुर की अदालत ने मुहर लगा दी।

सीजेएम चिंताराम ने मंगलवार को विवेचक की अर्जी को मंजूरी देते हुए दुर्घटना में मौत की धाराओं को हटाते करते हुए जानलेवा हमला, गंभीर चोट कारित करना व शस्त्र अधिनियम की धाराएं बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके बाद इनसे जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों पर हत्या की धारा 302 पहले से ही लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाओं की स्थिति पर क्रांति सर्वेक्षण, उषा ठाकुर ने किया पुस्तक का विमोचन