मथुरा में अतिक्रमणकारियों को आखिर किसका संरक्षण था?

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2016 (14:50 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मथुरा में अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना को खुफिया विफलता करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को सवाल किया कि ढाई साल से वहां धरना दे रहे लोगों को आखिर किसका राजनीतिक संरक्षण हासिल था? 
 
भाजपा के उत्तरप्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मथुरा की घटना पूरे तौर पर खुफिया विफलता की घटना है। समय रहते आकलन नहीं किया गया कि वहां पर कितने लोग हैं और उनके पास क्या-क्या हथियार हैं?
 
उन्होंने कहा कि जवाहर बाग में मौजूद लोगों ने हथियारों का जखीरा जमा कर लिया था। हथियार अचानक तो नहीं गए होंगे। छोटे-छोटे आंदोलन और प्रदर्शन पर तो एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) सक्रिय रहती है लेकिन वहां पर इंटेलिजेंस क्या कर रहा था?
 
पाठक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में लगातार ढाई साल से धरना और कब्जे की स्थिति रही। उन लोगों (अतिक्रमणकारियों) को किसका राजनीतिक संरक्षण था, इसका पता लगाया जाना चाहिए। जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है, उनके बारे में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।
 
प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में जिन पर रक्षा की जिम्मेदारी थी, उनके इकबाल को ध्वस्त किया गया है। प्रतापगढ़ से लेकर मथुरा तक की घटनाओं में देख लें तो कहीं न कहीं पुलिस पिटती रही। रिकॉर्ड में है कि उत्तरप्रदेश की पुलिस सैकड़ों बार पिटी है।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस को पीटने वालों को राजनीतिक संरक्षण हासिल है और इस राजनीतिक संरक्षण के कारण वे निरंकुश होते हैं तथा पुलिस पर हमलावर होते हैं। पुलिस के इकबाल को बचाने का दायित्व भी सरकार का है।
 
पाठक ने कहा कि जब पुलिसकर्मी अचानक जवाहर बाग पहुंचे तो क्या उन्हें अंदाजा नहीं था कि वहां क्या हो रहा है? जबकि स्थानीय लोगों को पूरी जानकारी थी कि वहां किस तरह के लोग हैं और क्या कर रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में भी समय-समय पर प्रदेश की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा चुकी है। मथुरा की घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

लॉटरी किंग सैंटियागो के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कॉर्पोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपए जब्त

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

झांसी अस्‍पताल में दर्दनाक हादसा : रोइए किसके लिए किस किस का मातम कीजिए

Manipur Violence : मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सुरक्षाबलों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

अगला लेख