लाखों फॉलोअर्स वाले 2 इन्फ्लुएंर्स निकले सरिया चोर, FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 मार्च 2024 (13:07 IST)
UP Social Media Influencer Arrest: यूपी पुलिस ने 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी का माल बरामद करके पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा है। जबकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दोनों इंस्टाग्राम के मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं और दोनों के लाखों फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है। इन इन्फ्लुएंसर पर सरिया चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने 45 क्विंटल सरिया बरामद करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। चोरी के 2 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ चोरी की FIR भी दर्ज कर ली है।

कौन हैं इन्फ्लुएंर्स : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिसिया पुलिस ने दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को मीडिया के सामने पेश किया। इनकी पहचान सुफियान और फरहान के रूप में हुई है। जल जीवन मिशन के गोदाम से सरिया चुराया गया था। गोदाम रिसिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बलिदान पुरवा इलाके में है। हैदराबाद की कंपनी से आया माल वहां रखा गया है।

क्या है मामला : बता दें कि पिछले शनिवार 9 मार्च को जल जीवन मिशन के तहत वाटर सिस्टम लगाने के लिए हैदराबाद की कंपनी ने पानी के पाइप और सरिये भिजवाए थे, लेकिन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन रेड्डी ने पुलिस को शिकायत दी कि सरिया चोरी हो गया है, क्योंकि जितना स्टॉक भिजवाया गया था, वह माप करने पर कम मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिसिया थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस जब छापामारी करने निकली तो गांव पंच पुरवा से चकिया समय जाने वाली रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लावारिस हालत में खड़ी मिली। जांच की गई तो उसमे सरिया लदा था, जो करीब 45 क्विंटर था।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक का पता लगाया गया, जिससे पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने सरिया जब्त करते हुए फिरोज, साहिल उर्फ सूफियान और फरहान को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही कमलेश और बबलू फरार हो गए। सूफियान और फरहान दोनों इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं और दोनों के लाखों फोलोअर्स हैं।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ऐसा क्या बोले PM मोदी कि फिदा हो गया चीन

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

यूपी में एक जिला, एक माफिया का युग खत्म, CM योगी आदित्यनाथ का तंज

Hafiz Saeed Death : क्या मारा गया लश्कर सरगना हाफिज सईद? ऑपरेशन अलविदा का भारत से क्या है संबंध

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया जानेगी प्रयागराज महाकुंभ की रणनीति, 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

Russia-Ukraine war : वोलोदिमीर जेलेंस्की के भरोसे को डोनाल्ड ट्रंप देंगे बड़ा झटका, पुतिन ने रखी शर्त, क्या हो पाएगा रूस-यूक्रेन युद्धविराम

एटा में प्राचीन मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

उत्तराखंड में अब अधिसूचनाओं पर होगा हिन्दू माह एवं विक्रम संवत का उल्लेख

अगला लेख