कक्षा में कच्‍छा पहनकर आता है, सेक्‍स की बातें करता है UPSC छात्रा ने लगाए Avadh Ojha सर पर संगीन आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:48 IST)
क्‍यों वायरल हो रही ये यूट्यूब क्‍लिप : दरअसल, नवयुग टीवी नाम के यूट्यूब चैनल की एक क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्रा ने अवध ओझा सर को गुंडा बताया है। छात्रा ने कहा, “मैं उसकी स्टूडेंट रही हूं नेक्स्ट आईएएस में। वो हिस्ट्री नहीं पढ़ाता बस आकर चार पॉइंट्स लिखा देगा।”

सेक्‍स की बातें करता है: लड़की ने आरोप लगाया कि ‘ओझा सर कच्छे में क्लास में आते थे। जब मैंने कम्प्लेन की तो वो हंस के टाल देते हैं। उनका कोई ईमान नहीं है, वो सिर्फ प्रवचन देते हैं और सेक्स की बाते करते हैं हमेशा। मेरी मम्मी ने भी देखा जब ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं’

इस वीडियो क्‍लिप में अवध ओझा के बारे में छात्रा ने कहा कि क्योंकि उनको पता है कि आज की जनता, आज के बच्चे यही सब सुनना चाहते हैं, उनको पढ़ाई से कोई वास्‍ता है नहीं। वो सबको ऐसा ही समझ लेते हैं। खासकर जो बच्‍चे दूर दराज से आते हैं वे उन्हें आइडल बना देते हैं’

यूट्यूब उन्हें वायरल करता है : वो बस दो ज्ञान की बाते बोलेंगे और एक पढ़ाई की। जो वो ज्ञान की बाते बोलेंगे वो वायरल हो जाती है। यूट्यूब चैनल उन्हें वायरल करता है, उन्हें पैसा मिलता है और बच्चों को लगता है कि हां ये तो सही बोल रहा है। जिंदगी की बातें बोल रहा है मुझे तो इसी से पढ़ना है। बच्चों को सच्चाई नहीं पता वो पढ़ाते ही नहीं हैं। उनका सिलेबस तक आज तक कंप्लीट नहीं हुआ है।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : हालांकि सोशल मीडिया में यूजर्स दो खेमों में बंट गए हैं। कोई छात्रा की बातों पर मुहर लगा रहे हैं तो कुछ अवध ओझा पर लगाए गए इन आरोपों को झूठ बता रहा है। बता दें कि दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर में राउ आईएएस कोचिंग संस्‍थान के हादसे में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद देशभर के कोचिंग संस्‍थान और उनके संचालक निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी कोचिंग संस्‍थान की लापरवाहियों का स्‍वत: संज्ञान लिया और टिप्‍पणी की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को लग सकता है तगड़ा झटका

ATM से निकला कटा-फटा नोट तो किसकी जिम्मेदारी, कैसे बदलवा सकते हैं, बैंक करे मना तो क्या है RBI का नियम

EPFO की पेंशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बड़े नियम में किया बदलाव

इस Eye Drop से 15 मिनट में चश्‍मा हटने का दावा, असर सिर्फ 4 घंटे, इस दावे पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?

Maharashtra : छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार

हरियाणा विधानसभा चुनाव : उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, जजपा-एएसपी की पहली सूची जारी

अस्पतालों में सुरक्षा के किए जाएं पूरे इंतजाम, 10 सितंबर तक दें रिपोर्ट', केंद्र ने राज्यों और UT को लिखा पत्र

पंचतत्व में विलीन हुए सीएम मोहन यादव के पिता, नम आंखों से दी अंतिम विदाई, उमड़ा जनता का सैलाब

Weather Update : गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 1 सप्ताह में 49 की मौत, 37 हजार से ज्‍यादा लोगों को बचाया

अगला लेख