उड़ी आतंकी हमला : भारत को मिला दुनिया का साथ

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (15:23 IST)
नई दिल्ली। उड़ी सैनिक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया में भारत को व्यापक वैश्विक समर्थन मिल रहा है। बहुत देशों ने अपनी- अपनी सरकारों को अपने विदेश मंत्रालय के जरिए सार्वजनिक किए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्‍विटर पर इन देशों की प्रतिक्रियाओं को लगाया है।
अपने एक ट्‍वीट में जापान की सरकार ने कड़े शब्दों में आतंकवादी हमले की निंदा की है और दिवंगत सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। जापान आतंकवाद के किसी भी रूप का विरोध करता है भले ही इसका उद्देश्य कुछ भी हो। उसका कहना है कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। 
 
जर्मनी की ओर से कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी भारत के साथ खड़ा है। यह प्रत्येक देश की जिम्मेदारी है कि वह अपने भू- भाग से होने वाले किसी भी आतंकवादी कार्रवाई के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई है। 
 
फ्रांस की ओर से कहा गया है कि हाल में किया गया आतंकी हमला इस बात का गवाह है कि फ्रांस की तरह से भारत भी आतंकवाद का शिकार है। पहले से कहीं अधिक करीब हम इस बुराई के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। हम मांग करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भारत पर हमला करने वाले दोनों आतंकी संगठनों-जैश ए मुहम्मद और हिज्ब उल मुजाहिदीन- के खिलाफ निर्णांयक कार्रवाई की जाए। 
 
विदेश मंत्रालय को भेजे गए एक संदेश में श्रीलंका की ओर से कहा गया है कि श्रीलंका सरकार कश्मीर में भारतीय सैनिक शिविर पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। दुख की इस घड़ी में श्रीलंका सरकार हमले के पीडि़तों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
 
रूस की ओर से कहा गया है कि वह जम्मू कश्मीर में उड़ी क्षेत्र में भारतीय सैन्य इकाई पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह घटना 18 सितंबर की रात में हुई। इस हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई और तीस अन्य घायल हो गए। हम घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और उनके मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इसी वर्ष जनवरी में पठानकोट के हवाई शिविर पर हुए हमले के संदर्भ में हम चिंता जाहिर करते हैं कि नियंत्रण रेखा के पास आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। यह चिंताजनक है और नई दिल्ली के अनुसार उढ़ी के पास सैन्य इकाई पर यह हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया है। 
 
जबकि अपने संदेश में भूटान ने कहा है कि वह आतंकवाद की सभी किस्मों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। आतंकवाद की इस तरह की नृशंस कार्यों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है जोकि सभी देशों की स्थिरता और शांति के लिए गंभीर खतरा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

ईरान के बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 40 की मौत, 1000 लोग घायल

70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी, रामलला के करेंगे दर्शन

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 20000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, 75 हजार नौकरियों की संभावनाएं

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

अगला लेख