उड़ी आतंकी हमला : भारत को मिला दुनिया का साथ

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (15:23 IST)
नई दिल्ली। उड़ी सैनिक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया में भारत को व्यापक वैश्विक समर्थन मिल रहा है। बहुत देशों ने अपनी- अपनी सरकारों को अपने विदेश मंत्रालय के जरिए सार्वजनिक किए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्‍विटर पर इन देशों की प्रतिक्रियाओं को लगाया है।
अपने एक ट्‍वीट में जापान की सरकार ने कड़े शब्दों में आतंकवादी हमले की निंदा की है और दिवंगत सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। जापान आतंकवाद के किसी भी रूप का विरोध करता है भले ही इसका उद्देश्य कुछ भी हो। उसका कहना है कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। 
 
जर्मनी की ओर से कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी भारत के साथ खड़ा है। यह प्रत्येक देश की जिम्मेदारी है कि वह अपने भू- भाग से होने वाले किसी भी आतंकवादी कार्रवाई के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई है। 
 
फ्रांस की ओर से कहा गया है कि हाल में किया गया आतंकी हमला इस बात का गवाह है कि फ्रांस की तरह से भारत भी आतंकवाद का शिकार है। पहले से कहीं अधिक करीब हम इस बुराई के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। हम मांग करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भारत पर हमला करने वाले दोनों आतंकी संगठनों-जैश ए मुहम्मद और हिज्ब उल मुजाहिदीन- के खिलाफ निर्णांयक कार्रवाई की जाए। 
 
विदेश मंत्रालय को भेजे गए एक संदेश में श्रीलंका की ओर से कहा गया है कि श्रीलंका सरकार कश्मीर में भारतीय सैनिक शिविर पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। दुख की इस घड़ी में श्रीलंका सरकार हमले के पीडि़तों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
 
रूस की ओर से कहा गया है कि वह जम्मू कश्मीर में उड़ी क्षेत्र में भारतीय सैन्य इकाई पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह घटना 18 सितंबर की रात में हुई। इस हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई और तीस अन्य घायल हो गए। हम घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और उनके मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इसी वर्ष जनवरी में पठानकोट के हवाई शिविर पर हुए हमले के संदर्भ में हम चिंता जाहिर करते हैं कि नियंत्रण रेखा के पास आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। यह चिंताजनक है और नई दिल्ली के अनुसार उढ़ी के पास सैन्य इकाई पर यह हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया है। 
 
जबकि अपने संदेश में भूटान ने कहा है कि वह आतंकवाद की सभी किस्मों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। आतंकवाद की इस तरह की नृशंस कार्यों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है जोकि सभी देशों की स्थिरता और शांति के लिए गंभीर खतरा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

मेघालय में बाढ़ से 10 की मौत, जानिए देश में क्या है मौसम का हाल?

एप से 500 करोड़ का फ्रॉड, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती को नोटिस

मां बनने से सचमुच बदल जाता है महिला का दिमाग

SpiceJet के MD समेत 5 अधिकारियों पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

PM मोदी का महाराष्‍ट्र दौरा, इस मंदिर में बजाया नगाड़ा, वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख