उड़ी, नौगाम सेक्टर में सेना ने शुरू किया 'तलाशी अभियान'

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (18:51 IST)
उड़ी। कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट घुसपैठरोधी अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, साथ ही सेना ने नौगाम और उड़ी सेक्टरों में घुसपैठ करने के असफल कोशिश में मारे गए आतंकवादियों का शव बरामद करने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उरी और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट अभियान जारी है। कश्मीर के 2 सेक्टरों में घुसपैठ की 2 कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया था और इस घटना में मंगलवार को 1 जवान शहीद हो गया था।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से करीब 300 मीटर की दूरी पर आतंकवादियों के शवों को देखा गया है। वहां पर हताहत हुए किसी आतंकवादी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में एक अभियान शुरू किया गया है।
 
सू़त्रों ने बताया कि करीब 15 आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा से सीमा पार प्रवेश करने का प्रयास किया था तथा आतंकवादियों के शवों को हासिल करना आसान नहीं है, क्योंकि ऐसा करने में दुश्मन की गोलीबारी की चपेट में जवानों के आने की आशंका है और इन इलाकों में मारे गए आतंकवादियों के शव हासिल करने की बहुत कम संभावना है। 
 
सूत्रों ने बताया कि घने जंगलों वाले दोनों इलाकों में एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उड़ी में सेना के शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के कुछ दिनों के बाद घुसपैठ की यह कोशिश हुई थी। उड़ी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे।
 
उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष विराम का उल्लंघन और आतंकवादियों को कवर देने के लिए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी के साथ नियंत्रण रेखा पर उड़ी और नौगाम सेक्टरों में सीमा पार से आतंकवादियों ने घुसपैठ का एक बार फिर दुस्साहस किया।
 
सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या बताने से परहेज किया, क्योंकि अभियान अभी भी जारी है तथा बताया कि आतंकवादियों की संख्या के बारे में किसी तरह की पुष्टि शवों को प्राप्त करने के बाद ही की जा सकती है, क्योंकि इलाके की स्थिति को देखते हुए इसकी अब कम संभावना है।
 
पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू की थी। ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कराने के प्रयास के वास्ते पाकिस्तान ने आतंकवादियों को कवर देने के लिए गोलीबारी की थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख