Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

US Visa : वीजा विशेष सुविधा है अधिकार नहीं, जानिए अमेरिकी दूतावास ने क्यों कहा ऐसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें American visa

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 19 जून 2025 (20:45 IST)
US Visa News : स्थानीय अमेरिकी दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी वीजा ‘एक विशेष सुविधा है, अधिकार नहीं’, वीजा जारी होने के बाद (भी) इसकी जांच बंद नहीं होती और अगर कोई कानून तोड़ता है तो अधिकारी इसे (वीजा को) रद्द कर सकते हैं। बयान में यह भी कहा कि छात्र या आगंतुक वीजा पर रहते हुए अवैध मादक पदार्थों का इस्तेमाल या किसी भी अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया जाना संबंधित व्यक्ति को भविष्य में भी अमेरिकी वीजा हासिल करने से वंचित कर सकता है। यह बयान हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में ट्रंप प्रशासन की ओर से की गई आव्रजन कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है।
 
अमेरिकी दूतावास ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि छात्र या आगंतुक वीजा पर रहते हुए अवैध मादक पदार्थों का इस्तेमाल या किसी भी अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया जाना संबंधित व्यक्ति को भविष्य में भी अमेरिकी वीजा हासिल करने से वंचित कर सकता है। यह बयान दूतावास के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया गया।
यह बयान हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में ट्रंप प्रशासन की ओर से की गई आव्रजन कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है। इसमें कहा गया है, छात्र/आगंतुक वीजा पर रहते हुए अवैध मादक पदार्थों का इस्तेमाल करना या किसी भी अमेरिकी कानून को तोड़ना आपको भविष्य में भी अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य बना सकता है। अमेरिकी वीजा एक विशेष सुविधा है, अधिकार नहीं। वीजा जारी होने के बाद अमेरिकी वीजा 'स्क्रीनिंग' बंद नहीं होती है- और यदि आप कानून तोड़ते हैं तो हम आपका वीजा रद्द कर सकते हैं।
 
यह इस महीने भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी किया गया तीसरा ऐसा बयान है, जिसमें उसने रेखांकित किया है कि अमेरिका में वैध रूप से यात्रा करने वाले लोगों का स्वागत है, लेकिन अवैध प्रवेश या वीजा का दुरुपयोग देश (अमेरिका) कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इससे पहले 16 जून को स्थानीय अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि अमेरिका उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, जो अमेरिका में अवैध और सामूहिक आव्रजन की सुविधा प्रदान करते हैं। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में यह भी कहा था कि अमेरिका ने विदेशी सरकारी अधिकारियों और ऐसा करने वाले अन्य लोगों को लक्षित करते हुए नए वीज़ा प्रतिबंध स्थापित किए हैं।
दूतावास ने 10 जून को भी एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करना जारी रखेगा, लेकिन वह अवैध प्रवेश और वीजा के दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने दी राहुल गांधी को जन्‍मदिन की बधाई