Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस साल 10 लाख वीजा आवेदनों पर विचार करेगा US मिशन

हमें फॉलो करें इस साल 10 लाख वीजा आवेदनों पर विचार करेगा US मिशन
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (22:47 IST)
US visa applications: भारत में अमेरिकी दूतावास और चार वाणिज्य दूतावास इस साल 10 लाख से अधिक वीजा आवेदनों पर विचार करेगा। हैदराबाद में अमेरिकी महावाणिज्य दूत जेनिफर लार्सन ने बुधवार को यह जानकारी दी। हैदराबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व करता है।
 
लार्सन ने पत्रकारों से कहा कि हम जानते हैं कि वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से वीजा के लिए प्रतीक्षा समय लंबा हो गया है और हम उन छात्रों, पेशेवरों और पर्यटकों के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानते हैं जो अमेरिका जाना चाहते हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस मोर्चे पर महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं।
 
हैदराबाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हाल ही में पैगाह पैलेस से शहर के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, नानकरामगुडा में अपने नए परिसर में स्थानांतरित हो गया है। नया परिसर कर्मचारियों की संख्या और सेवाओं के मामले में दक्षिण एशिया (दूतावासों को छोड़कर) में सबसे बड़ा वाणिज्य दूतावास है।
 
वाणिज्य दूतावास के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा संचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद, नानकरामगुडा स्थित वाणिज्य दूतावास एक ही दिन में 3000 से 3500 वीजा आवेदनों और अमेरिकी नागरिक सेवाओं पर काम कर सकेगा। इससे पहले, पैगाह पैलेस से संचालन के समय वाणिज्य दूतावास एक दिन में 1100 आवेदनों पर विचार करता था। (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र 25 विशेष अस्पताल फिर शुरू