अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने की पीएम मोदी और अजित डोभाल से मुलाकात

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (23:48 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
 
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया। बयान के अनुसार सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं। सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की।
 
दोनों ने 'सेमी-कंडक्टर', अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित 7 विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया। उद्योग मंडल सीआईआई की 'क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे 'ट्रैक-1.5 डायलॉग' में रोडमैप की घोषणा की गई।
 
डोभाल और सुलिवन ने 'ट्रैक 1.5 डायलॉग' से पहले वार्ता की जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे पहले आज, दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बाद में शाम को, उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित आईसीईटी पर दूसरे ट्रैक 1.5 संवाद में भाग लिया।
 
संवाद का पहला संस्करण 30 जनवरी को वाशिंगटन में 'यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स' द्वारा आयोजित किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए 2 दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे।
 
आईसीईटी के माध्यम से दोनों देशों की सरकार, शिक्षा जगत और उद्योग के बीच कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), क्वांटम कम्प्यूटिंग, 5जी व 6जी, बायोटेक, अंतरिक्ष और सेमीकंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंध स्थापित होने की उम्मीद है।
 
डोभाल ने कहा कि हम भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र को शुरू करने में सक्षम हैं। हमने सेमीकंडक्टर्स पर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क), 5जी और 6जी में मुक्त सहयोग बढ़ाने को लेकर सरकारी, उद्योग जगत और अकादमिक हितधारकों के बीच दूरसंचार पर सार्वजनिक-निजी संवाद किया।
 
सुलिवन ने कहा कि अमेरिका और भारत स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व करने, वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने व उनमें विविधता लाने, अन्य महत्वपूर्ण सामानों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को विविध बनाने और एआई, उन्नत कंप्यूटिंग, बायोटेक तथा क्वांटम में क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।
 
मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे जिन्होंने 2 बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो। अन्य 2 नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं। मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Flood in Assam: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 6.71 लाख लोग प्रभावित, 13 मछुआरों को बचाया

NEET-UG controversy: संसद की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे 12 से ज्यादा छात्र लिए गए हिरासत में

Hathras Accident live update : हाथरस में भोलेबाबा के सत्संग में भगदड़, 60 से ज्यादा की मौत

सदन ने देखा बालक बुद्धि का विलाप,राहुल का नाम लिए बिना पीएम मोदी का तंज,शोले फिल्म की मौसी का जिक्र,बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा

मुंबई के एक कॉलेज में हिजाब के बाद अब टी शर्ट और फटी जींस पहनने पर रोक

अगला लेख
More