Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : हिमाचल को पछाड़कर उत्तराखंड बना पहाड़ी राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य

हमें फॉलो करें स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : हिमाचल को पछाड़कर उत्तराखंड बना पहाड़ी राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य

एन. पांडेय

, रविवार, 21 नवंबर 2021 (15:59 IST)
देहरादून। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 देवभूमि उत्तराखंड को पहाड़ी राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य होने का गौरव मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड पहाड़ी राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। उत्तराखंड हिमाचल को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंचा है।

राष्ट्रीय स्तर पर 659 शहरों में देहरादून को 134वीं रैंक मिली, जबकि निगम श्रेणी के 372 शहरों में से दून की रैंक 82वीं रही। इस श्रेणी में दून ने अपनी रैंक में 302 अंकों का सुधार भी किया। इसी के साथ प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले दून पहले स्थान पर भी रहा।

देश के 10 पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। सर्वेक्षण में उत्तराखंड को कुल 1325 अंक, जबकि हिमाचल को 1050 अंक मिले। राज्य स्तर पर प्रदर्शन की बात करें तो दून पहले, रुद्रप्रयाग दूसरे और हरिद्वार शहर तीसरे स्थान पर रहा।

वहीं नगर निगमों की श्रेणी में भी दून ने प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल किया। इस श्रेणी में रुड़की दूसरे और रुद्रपुर तीसरे स्थान पर रहा। पांच श्रेणी तक सभी शहरों ने पहले के मुकाबले अपनी रैंकिंग में सुधार किया। सिर्फ काशीपुर ऐसा नगर निगम रहा, जिसकी रैंकिंग 34 अंक फिसली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार