Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Special Story : जानिए अमेरिका में किस तरह होता है Covid-19 Vaccination

हमें फॉलो करें Special Story : जानिए अमेरिका में किस तरह होता है Covid-19 Vaccination
webdunia

वृजेन्द्रसिंह झाला

, मंगलवार, 11 मई 2021 (17:00 IST)
हाल में आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के नरसारावपेट शहर में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) सेंटर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग जबर्दस्ती सेंटर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी बुलाना पड़ी थी। दूसरी ओर, कोविड 19 की पहली लहर में काफी नुकसान उठाने वाले अमेरिका में वैक्सीनेशन काफी 'स्मूथ' तरीके चल रहा है। वहां न तो वैक्सीन की कमी है और न ही वैक्सीनेशन केन्द्रों की।
 
अमेरिका की शेल्बी काउंटी के मेंफिस (टेनिसी) में रह रहे भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज पुरे ने बताया कि यहां वैक्सीन को लेकर कोई मारामारी नहीं है। चर्च, मेडिकल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर हर जगह वैक्सीनेशन की व्यवस्था है। आप चाहे जहां टीकाकरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कार्यरत कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत सहज और शालीन होता है। 
 
क्या है प्रक्रिया : पुरे बताते हैं कि जिस सेंटर के लिए आपके बुकिंग कराई है, वहां निर्धारित समय पर आप पहुंच जाएं। वहां बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। आपको कार में ही बैठे रहना है। सबसे पहले आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। ‍इसमें आपको अपना नाम, उम्र, पता भरने के साथ ही यह भी बताना होगा कि आपको एलर्जी या अन्य कोई समस्या तो नहीं है। 
 
जैसे-जैसे आपकी प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, आपकी कार भी आगे बढ़ती रहेगी। फिर आपकी बारी आने पर आपको वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके बाद आपको बैंडेड लगा दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको सलाह दी जाएगी कि आप 15 मिनट कार में बैठे रहें। यदि इस दौरान आपको कोई भी तकलीफ हो तो सिर्फ कार का हॉर्न बजा दें। आपको तत्काल अटैंड किया जाएगा। वहां एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहती है। यदि कोई गंभीर स्थिति हो तो व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 
webdunia
वे आपको मोटिवेट करते हैं : धीरज पुरे कहते हैं कि वैक्सीन निशुल्क ही लगाई जा रही है। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लोग आपको मोटिवेट भी करते हैं ताकि आप वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के बाद वह आपको यह भी कहते हैं कि अपना वैक्सीनेशन कार्ड संभालकर रखें, आपके बहुत काम आएगा। सोसाइटियों में भी लोग एक-दूसरे से वैक्सीनेशन के बारे में जरूर पूछते हैं। 
 
पूरे का मानना है वहां हर व्यक्ति चाहता है कि जल्दी से जल्दी सभी लोगों का टीकाकरण हो और स्थितियां सामान्य हों और अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी पर लौट आए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 9 मई तक 11 करोड़ 42 लाख 58 हजार 244 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जो कि वहां की आबादी का 34.4 फीसदी है। टेनिसी में भी लगभग 19 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 
 
वहीं, अमेरिका में अब तक 3 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 96 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग वहां स्वस्थ हो चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्वॉड में शामिल होने को लेकर चीन की बांग्लादेश को चेतावनी, कहा- द्विपक्षीय संबंधों को होगा भारी नुकसान