वैष्णो देवी के दरबार में फिर कुदरत का कहर

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 24 अगस्त 2016 (13:38 IST)
जम्मू। एक महीने में यह तीसरा मौका है जब माता वैष्णो देवी के तीर्थस्थल पर कुदरत ने अपना कहर बरपाया। बुधवार को गुफा के पास ही सीआरपीएफ के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई तथा कई श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कई घायलों की दशा नाजुक बताई जा रही है।

खतरों की यात्रा बनी वैष्णोदेवी यात्रा
 
 
अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी के भवन के पास बुधवार को भूस्खलन हो जाने से सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अचानक भवन के गेट नंबर तीन के पास भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की चपेट में आने से पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान हरविन्दरसिंह की मौत हो गई। सीआरपीएफ के आईजी ने जवान की मौत की पुष्टि की है।

घटना की जानकारी मिलते ही श्राइन बोर्ड और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है।


गौरतलब है कि बाणगंगा से लेकर भवन तक की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के हाथों में है। अगस्त के महीने में वैष्णो देवी में तीसरी बार भूस्खलन हुआ है। इससे पहले 6 अगस्त को यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई थी,
 
वहीं बारिश के वजह से श्राइन बोर्ड लगातार लोगों को यात्रा के दौरान पहाड़ों के पास न बैठने आदि की हिदायत  दे रहा है। बारिश होने पर और भी जगहों पर भूस्खलन होने की आशंका जताई जा रही है।
 
इस महीने में यह तीसरी बार है कि चट्‍टानें गिरने और भूस्खलन के कारण यह धार्मिक यात्रा खतरे की यात्रा बनती जा रही है। पहले 5 अगस्त को चार श्रद्धालु जख्मी हुए थे तो फिर उसके अगले दिन पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वैसे भी इस महीने के शुरू से ही वैष्णो देवी की यात्रा लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण रुक-रुककर चल रही है। कई दिनों तक इसे रात के समय बंद भी रखा जा चुका है।
 
बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं के कारण वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के सिरों पर भूस्खलन और गिरते पत्थरों के रूप में मौत लटक रही है। इसका खतरा कितना है पिछले कई सालों से सामने आ रहा है। यूं तो श्राइन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर नए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह इन गिरते पत्थरों से बचने की चेतावनी देने वाले साइन बोर्ड लगा रखे हैं तथा बचाव के लिए टीन के शेडों का निर्माण करवा रखा है परंतु गिरते पत्थरों को ये टीन के शेड नहीं रोक पा रहे, इसे श्राइन बोर्ड के अधिकारी जरूर मानते हैं। बरसात और बारिश के दिनों में यह खतरा और बढ़ जाता है तो भीड़ के दौरान ये टीन के शेड थोड़े से लोगों को ही शरण दे पाते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख