वैष्णो देवी के श्रद्धालु होंगे परेशान, आज से कटरा क्षेत्र पूर्ण रूप से 72 घंटे के लिए बंद

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (08:17 IST)
Vaishno Devi : वैष्‍णो देवी में आज से तीन दिन रहेगी हड़तान क्‍योंकि रोपवे मामले पर संघर्ष समिति की बातचीत विफल रही है। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की बैठक रियासी के डी.सी. के साथ आयोजित की गई थी। इसमें किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर से कटरा क्षेत्र पूर्ण रूप से 72 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस बंद के दौरान, घोड़ा, पिट्टू, पालकी सेवाएं और व्यापारिक गतिविधियां सभी बंद रहेंगी। संघर्ष समिति ने इस आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है, जबकि प्रशासन ने इसे शांति बनाए रखने की अपील की है। 
ALSO READ: Shardiya Navratri 2024: मां वैष्णो देवी के ये चमत्कारी रहस्य जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ऐसे में वैष्‍णो देवी आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि संघर्ष समिति द्वारा तीन दिवसीय बंद के आह्वान का पालन कल से कटरा के लोगों द्वारा किया जाना है। इस संबंध में आज दोपहरबाद श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग भी विफल रही है। 
 
जानकारी के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे रोपवे के विरोध में आंदोलन कर रही समिति ने 25 दिसंबर से 3 दिनों के कटरा बंद का आह्वान किया है। इसी बीच संबंधित डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को मंगलवार को दोपहरबाद बातचीत के लिए बुलाया था और संघर्ष समिति के नेताओं का दावा है कि अगर उन्हें रोपवे ना बनाए जाने को लेकर कोई गुड न्यूज नहीं मिली है इसलिए वे यह हड़ताल स्थगित नहीं कर सकते हैं।
 
कटरा में सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संघर्ष समिति के नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ जो 18 दिसंबर को जो हड़ताल की थी, जो संघर्ष समिति के बैनर तले लड़ी गई थी, उसी दिन रियासी की डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था।
ALSO READ: कम खर्च में कैसे जाएं वैष्णो देवी? जानिए कैसे बनाएं यात्रा का प्लान
संघर्ष समिति ने दोहराया कि वे यह रोपवे में नहीं लगने देंगे। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा कटरा चाहता है कि यह रोपवे ना लगे और हम यही उम्मीद करते हैं कि श्री माता वैष्णो देवी इसका संज्ञान लेगी। संघर्ष समिति ने उपराज्यपाल से अपील की कि कटड़ा में हड़ताल कर रहे आधे लोग उनकी पार्टी से जुड़े हैं और कहीं ऐसे नेता हैं जो पार्टी को कटरा में सुदृढ़ करने लगे हैं। संघर्ष समिति ने उपराज्यपाल से अपील की कि वे कटरा को लेकर कोई कठोर फैसला न लें। संघर्ष समिति के नेताओं ने एलजी से यह भी अपील की है कि कटरा कश्मीर नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

महंगाई की दोहरी मार, LPG के दाम 50 रुपए बढ़े, पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में सीएम मोहन यादव सख्त, पुलिस ने दर्ज की FIR, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अगला लेख