Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैष्णोदेवी मंदिर देशभर में पहुंचाएगा श्रद्धालुओं को प्रसाद, आज से हुई शुरूआत

हमें फॉलो करें वैष्णोदेवी मंदिर देशभर में पहुंचाएगा श्रद्धालुओं को प्रसाद, आज से हुई शुरूआत
, सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (23:12 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री माता वैष्णोदेवी श्रद्धालु बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्री माता वैष्णोदेवी पूजा प्रसाद की होम डिलीवरी की औपचारिक रूप से शुरूआत की। यह प्रसाद ऐसे भक्तों को दिया जाएगा जिनके लिए यह यात्रा करना संभव नहीं है। इसके लिए कोई भी भक्त पूजा प्रसाद को श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकता है।

इस वर्ष अगस्त में पदभार संभालने के बाद से सिन्हा ने यहां राजभवन में श्रद्धालु बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता की और बोर्ड के सदस्यों का स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके लिए कोई भी भक्त पूजा प्रसाद को श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकता है और बुकिंग हो जाने के बाद, बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे भक्त की पूजा 72 घंटे के भीतर पूरी करा ली जाए और प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।

श्राइन बोर्ड अब तक पूजा प्रसाद के लगभग 1500 पैकेट स्पीड पोस्ट के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेज चुका है। इसके बोर्ड ने डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है।इस दौरान बड़े पैमाने पर आने वाले तीर्थयात्रियों, कर्मचारियों और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा समय पर और आवश्यक एहतियाती उपायों की समीक्षा की गई।

उपराज्यपाल ने बैठक में स्थिति के सही मूल्यांकन के आधार पर बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे होने वाली वृद्धि को देखते हुए प्रशासन को सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।गौरतलब है कि श्री माता वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा तीर्थयात्रा 16 अगस्त से शुरू हो गई है और श्रद्धालुओं को श्रद्धा-सुमन विशेष पूजा, आरती, हवन पूजा और अन्य अनुष्ठानों के लिए सभी विशेष पूजाएं उपलब्ध हैं।
बैटरी चालित वाहन, यात्री रोपवे और हेलीकॉप्टर सेवाओं सहित अन्य सुविधाएं भी सोशल दूरी के मानकों को अपनाते हुए एहतियाती उपायों के साथ सुचारू रूप से चल रही हैं।उपराज्यपाल ने सीईओ को बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए समयबद्ध तरीके से चल रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB vs SRH IPL Score : सनराइजर्स हैदराबाद को RCB ने जीत के लिए दिया 164 रनों का लक्ष्य