पोते वरुण ने क्यों कहा, सही मायने में इंदिरा गांधी ‘देश की मां’

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (14:48 IST)
भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि सही मायने में वह ‘देश की मां’ हैं।
 
वरुण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रहीं मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।
 
उन्होंने कहा कि आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ-साथ मातृत्व तथा एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप सही मायने में ‘देश की मां’ हैं। वरूण ने इस पोस्ट के साथ ही इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की।
<

अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रही मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।

आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ साथ मातृत्व एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी।

आप सही मायने में ‘देश की माँ’ हैं। pic.twitter.com/ui0CZUBwbu

— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 31, 2023 >
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।
 
इंदिरा गांधी के दो पुत्र थे- संजय गांधी और राजीव गांधी। संजय गांधी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी जबकि राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। वरुण गांधी इंदिरा गांधी के पौत्र और दिवंगत संजय गांधी के पुत्र हैं। वरुण की मां मेनका गांधी सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा की वरिष्ठ सांसद हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। (भाषा/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

ईरान के बाद हिजबु्ल्लाह का इजराइल पर हमला, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर क्या बोला भारत?

बंगाल के प्रवासी मजदूर की चेन्नई में भूख से मौत, राज्यपाल ने की तृणमूल सरकार की आलोचना

गोविंदा से पुलिस ने अस्पताल में की पूछताछ, गलती से लगी थी गोली

केजरीवाल एक दो दिन में खाली करेंगे सरकारी बंगला, नई दिल्ली में कहां रहेंगे?

महायुद्ध की ओर मिडिल ईस्ट, इजराइल के सपोर्ट में अमेरिका, ईरानी मिसाइलों को हवा में नष्ट किया

अगला लेख