भारी बारिश की मार से सब्जियों के चढ़े दाम, टमाटर 200 रुपए तक पहुंचा

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (00:16 IST)
Rain hit the prices of Vegetables : देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ने के बीच सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।
 
कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है। इससे कई फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
 
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत सोमवार को 104.38 प्रति किलोग्राम थी। इसकी अधिकतम कीमत राजस्थान के सवाई माधोपुर में 200 रुपए प्रति किलोग्राम रही जबकि न्यूनतम कीमत चूरू में 31 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
 
इन आंकड़ों से पता चलता है कि महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमत कोलकाता में सर्वाधिक 149 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसके बाद मुंबई में 135 रुपए प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 123 रुपए प्रति किलोग्राम और दिल्ली में 100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिका।
 
टमाटर और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें उनकी गुणवत्ता और उनके विक्रय स्थान पर निर्भर करती हैं। दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी के सदस्य और आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण दिल्ली में टमाटर की आपूर्ति और बाधित हुई है। अगर भारी बारिश जारी रही तो कीमतों में जल्दी कमी आने की संभावना नहीं है।
 
आजादपुर मंडी में सोमवार को टमाटर का थोक भाव 100-160 रुपए प्रति किलो था। कौशिक ने कहा कि मौजूदा मांग हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल मानसून के मौसम में ज्यादातर सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं, क्योंकि जलभराव के कारण कुछ फसलें खराब हो जाती हैं।
 
पश्चिम विहार के खुदरा सब्जी विक्रेता ज्योतिष झा ने कहा, मैंने आजादपुर थोक बाजार में 160 रुपए प्रति किलोग्राम पर टमाटर खरीदा और इसकी खुदरा बिक्री 170 रुपए प्रति किलोग्राम पर की। कुछ विक्रेता दिल्ली में 200 रुपए प्रति किलोग्राम पर भी टमाटर बेच रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि फ्रेंच बीन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी और अदरक जैसी अन्य सब्जियों के अलावा प्याज और आलू की खुदरा कीमतों भी बढ़ गई हैं। अधिकांश सब्जियों के खुदरा दाम 60 रुपए प्रति किलो से ऊपर हैं। उदाहरण के लिए भिंडी की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम है।

जबकि करेला, लौकी और खीरे की खुदरा कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम है, फूलगोभी 180 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेची जाती है। पिछले एक पखवाड़े में अदरक के भाव 240 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

कूनो में खुले जंगल में छोड़े गए पांच चीते, सीएम मोहन यादव ने बताया गौरव का क्षण

Karnataka : सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को आरक्षण पर भड़की भाजपा, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी से प्रशंसा सुनकर आहलादित है मध्यप्रदेश का ‘मिनी ब्राजील’ गांव

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

बैंकों ने बट्टे खाते में डाले 16.35 लाख करोड़ रुपए, वित्तमंत्री ने बताया अब कैसे होगी वसूली

अगला लेख