'जबरन पलायन' पर अगले हफ्ते से देशव्यापी सर्वे करेगी विहिप

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (10:01 IST)
कोलकाता। देश में अपना घर-बार और सम्पत्ति पीछे छोड़कर पलायन करने वाले हिंदुओं पर विश्व हिन्दू परिषद अगले हफ्ते से देशव्यापी सर्वेक्षण शुरू करने जा रहा है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया, 'हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के जबरन पलायन पर देशव्यापी सर्वेक्षण शुरू करने का फैसला किया है। जम्मू और कश्मीर से लेकर केरल तक, गुजरात से लेकर बंगाल तक देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दू अपना घर-बार और सम्पत्ति पीछे छोड़कर वहां से हटने के लिए मजबूर हैं।'
उन्होंने बताया, 'यह सर्वेक्षण अगले हफ्ते से शुरू होगा और इसे चार-पांच महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हम लोग हर उस गांव, हर शहर और कस्बे के गली-मोहल्लों में सर्वेक्षण करेंगे जहां हिंन्दुओं को धमकी और दबाव की वजह से जबरन पलायन करना पड़ा है। इसे पश्चिम बंगाल और असम सहित सभी प्रमुख राज्यों में किया जाएगा।'
 
विहिप ने हाल में अपने नए अभियान 'पलायन नहीं पराक्रम' की घोषणा की है। विहिप ने कहा कि वह 'जबरन पलायन' के खिलाफ प्रदर्शन के लिए लोकतांत्रिक तरीकों को आजमाएगी। उन्होंने कहा, 'पराक्रम का मतलब यह नहीं है कि हथियारों से लड़ना। अगर आप खुद को निकाले जाने का विरोध करते हैं और अपने खिलाफ हमलों का मुकाबला करते हैं तो यह भी 'पराक्रम' ही है। हर इंसान को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का अधिकार है।'
 
तोगड़िया ने कहा, 'इस तरह के जबरन पलायन के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके आजमाए जाएंगे। हम लोग इस मुद्दे को संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में उठाना चाहते हैं। इस संबंध में देशव्यापी बहस होनी चाहिए।'
 
कांग्रेस, माकपा (एम) और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने विहिप के सर्वेक्षण करने के कदम की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि यह देश में साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए किया जा रहा है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'विहिप हमारे राज्य में साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने में कामयाब नहीं हो पाएगी। हमलोग इस तरह की तरकीबों की निंदा करते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां साम्प्रदायिक सद्भाव का इतिहास रहा है।' (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

महबूबा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा, पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी

अगला लेख