'जबरन पलायन' पर अगले हफ्ते से देशव्यापी सर्वे करेगी विहिप

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (10:01 IST)
कोलकाता। देश में अपना घर-बार और सम्पत्ति पीछे छोड़कर पलायन करने वाले हिंदुओं पर विश्व हिन्दू परिषद अगले हफ्ते से देशव्यापी सर्वेक्षण शुरू करने जा रहा है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया, 'हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के जबरन पलायन पर देशव्यापी सर्वेक्षण शुरू करने का फैसला किया है। जम्मू और कश्मीर से लेकर केरल तक, गुजरात से लेकर बंगाल तक देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दू अपना घर-बार और सम्पत्ति पीछे छोड़कर वहां से हटने के लिए मजबूर हैं।'
उन्होंने बताया, 'यह सर्वेक्षण अगले हफ्ते से शुरू होगा और इसे चार-पांच महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हम लोग हर उस गांव, हर शहर और कस्बे के गली-मोहल्लों में सर्वेक्षण करेंगे जहां हिंन्दुओं को धमकी और दबाव की वजह से जबरन पलायन करना पड़ा है। इसे पश्चिम बंगाल और असम सहित सभी प्रमुख राज्यों में किया जाएगा।'
 
विहिप ने हाल में अपने नए अभियान 'पलायन नहीं पराक्रम' की घोषणा की है। विहिप ने कहा कि वह 'जबरन पलायन' के खिलाफ प्रदर्शन के लिए लोकतांत्रिक तरीकों को आजमाएगी। उन्होंने कहा, 'पराक्रम का मतलब यह नहीं है कि हथियारों से लड़ना। अगर आप खुद को निकाले जाने का विरोध करते हैं और अपने खिलाफ हमलों का मुकाबला करते हैं तो यह भी 'पराक्रम' ही है। हर इंसान को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का अधिकार है।'
 
तोगड़िया ने कहा, 'इस तरह के जबरन पलायन के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके आजमाए जाएंगे। हम लोग इस मुद्दे को संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में उठाना चाहते हैं। इस संबंध में देशव्यापी बहस होनी चाहिए।'
 
कांग्रेस, माकपा (एम) और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने विहिप के सर्वेक्षण करने के कदम की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि यह देश में साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए किया जा रहा है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'विहिप हमारे राज्य में साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने में कामयाब नहीं हो पाएगी। हमलोग इस तरह की तरकीबों की निंदा करते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां साम्प्रदायिक सद्भाव का इतिहास रहा है।' (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख