Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलंपिक में डिसक्‍वॉलिफाई हुई थीं, क्‍या चुनावी मैदान में पहलवानी दिखा पाएंगी विनेश फोगाट

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलंपिक में डिसक्‍वॉलिफाई हुई थीं, क्‍या चुनावी मैदान में पहलवानी दिखा पाएंगी विनेश फोगाट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (13:20 IST)
भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्‍ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष ब्रजभूषण सिंह शरण के खिलाफ आंदोलन से चर्चा में आई पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा से चुनावी मैदान में हैं। वे कांग्रेस पार्टी से जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

क्‍या जुलाना में दिखेगा जलवा : बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। सभी की निगाहें सबसे हॉट सीट जुलाना पर ही टिकी हुई हैं जहां से विनेश मैदान में हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के आगे-पीछे चलने पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। हालांकि पूरी तरह से नतीजे सामने आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि विनेश यहां अपना जलवा दिखा पाएंगी या वे यहां भी डिसक्‍वालिफाई होगीं।

बता दें कि सुबह के वक्‍त विनेश पीछे चल रही थीं, हालांकि अब वे बढत बनाए हुए हैं। बता दें कि जब हरियाणा में चुनाव के ऐलान किए गए, सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि विनेश चुनाव लड़ेंगी या नहीं। लेकिन आखिरकार उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के फैसला किया और जुलाना से उम्मीदवार बनाई गईं। विनेश फोगाट को हरियाणा कांग्रेस में सबसे बड़े चेहरे में से एक माना जा रहा है।

आगे चल रही है फोगाट : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक फोगाट भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार से 4130 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझान में भाजपा 49 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : रुझानों के बीच ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का दबदबा कायम है। उनके आगे-पीछे चलने पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर कह रहे हैं कि भले ही विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल से चूक गई, लेकिन जुलाना की जनता राजनीति में इनको गोल्ड मेडल ही दिए है। कुछ यूजर्स ने तो अभी से ही विनेश फोगाट को बधाई दे दी है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गरबे के ग्राउंड में ही उखड़ गया मशहूर गरबा किंग अशोक माली का दम, कैमरे में कैद हुई मौत