लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून (संशोधन) के खिलाफ भड़की हिंसा में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी में भड़की हिंसा में 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसने गोली नहीं चलाई। जानकारी के मुताबिक बिजनौर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 पुलिसवाले घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक मेरठ, फिरोजाबाद, कानपुर, संभल में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है। मेरठ में उपद्रवी भीड़ ने पुलिस चौकी को जला दिया।