अनंतनाग में जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को जुम्‍मे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने झड़पों के दौरान पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। वहीं अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने आज श्रीनगर के पुराने शहर में कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिए।
 
इस दौरान हिंसा की आशंका के बाद रेल सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर सोशल साइट पर अपनी नौकरी से त्याग पत्र देने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अनंतनाग के लाल चौक इलाके में जुम्‍मे की नमाज के बाद लोगों ने रोहिंग्या मुसलमानों की हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
 
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस और पेलेट गन का इस्तेमाल किया। वहीं गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन (रक्षक) को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, झड़पों में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं स्थिति नियंत्रण में है। उधर, म्यांमार में मुसलमानों की हत्या के विरोध में प्रदर्शनों को रोकने के लिए श्रीनगर के कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एमआर गंज और सफाकदल इलाकों में प्रतिबंध लागू किया गया है।
 
प्रशासन ने नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में जुम्‍मे की की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं देने का फैसला भी किया है। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाईज फारूक ने प्रदर्शन आहूत किया है। विरोध प्रदर्शन में मीरवाइज को शामिल होने से रोकने के लिए उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है। विरोध प्रदर्शन के लिए आहूत किए गए बंद के चलते घाटी में जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। पांचों इलाकों में दुकानें सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद रहे
 
इस बीच सोशल साइट पर अपनी नौकरी से त्याग पत्र देने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कर्मी ने फेसबुक पर नौकरी से त्याग पत्र दिया और इसका कारण अपनी अंतरात्मा की आवाज बताया। फिलहाल जवान को पुलिस ने धर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आधिकारिक तौर पर उसने त्याग पत्र नहीं दिया है, बल्कि जो भी कहा, वो सोशल मीडिया के फेसबुक पर ही कहा है।
 
जवान की पहचान रईस अहमद शेख के तौर पर हुई है। उसने कहा कि उसकी अंतरात्मा ने उसे कहा कि उसके आसपास जो खून खराबा हो रहा है वो सही नहीं है। मेरे पास इसका जवाब नहीं है। मेरी आत्मा मुझे झिंझोड़ रही है। मैं अपनी नौकरी से त्याग पत्र देता हूं। उसने फेसबुक पर सीधे तौर पर कश्मीर की आजादी के आंदोलन को समर्थन देते हुए त्याग पत्र दिया। फेसबुक पर उसका त्याग पत्र देना चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

अगला लेख