दक्षिण सूडान के खूनी संग्राम में फंसे 600 भारतीय

Webdunia
बुधवार, 13 जुलाई 2016 (07:45 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण सूडान, शायद आपमें से बहुत ज्यादा लोगों ने इस मुल्क का नाम ना सुना हो लेकिन खूनी गृहयुद्ध के लंबे इतिहास की वजह से ये दुनिया की दूसरी सबसे खतरनाक जगह मानी गई है। ये मुल्क एक बार फिर गृहयुद्ध की चपेट में है, और महज तीन दिन के दौरान ही यहां हो रहे संघर्ष में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं लेकिन भारत सरकार की बड़ी चिंता ये है कि यहां फंसे अपने नागरिकों को कैसे बचाए? सरकार उन्हें एयरलिफ्ट करने का फैसला करती है तो मौजूदा हालात में सरकार के लिए ये सबसे खतरनाक एयरलिफ्ट होगा।
 
फिल्म एयरलिफ्ट में मुख्य किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार ने भी टविटर पर वहां फंसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्री से अपील की अक्षय ने ट्वीट कर लिखा है कि मैम, सूडान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए मैं तेज कार्रवाई की गुजारिश करता हूं, मेरी दुआएं उनके साथ हैं #SaveIndiansInJuba। अनुमान है कि करीब 600 भारतीय दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में फंसे हो सकते हैं, उनकी सलामती को लेकर भारत में उनके परिवारों के पास दुआ करने के सिवा कोई चारा नहीं है।
 
इस अफ्रीकी मुल्क में तब हिंसा भड़क उठी जब एक दूसरे के विरोधी राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की बैठक के बीच ही उनकी वफादार सेनाओं में झड़प शुरू हो गई। रविवार 10 जुलाई को उपराष्ट्रपति के निवास पर दो बार टैंकों-हेलीकॉप्टरों तक से हमला हुआ। हालांकि युद्ध विराम के बाद मंगलवार का दिन बिना बड़े खून-खराबे के गुजरा लेकिन भारतीयों की समस्या बरकरार है। दरअसल दक्षिणसूडान की राजधानी जुबा से केन्या एयरवेज की रोजाना होने वाली दो नियमित उड़ानों को रोक दिया गया है।
 
जमीन से घिरे इस मुल्क से बाहर निकलने का और कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों की जान जोखिम में है। ऐसे ही एक भारतीय हैं-वीर दधिया। मुंबई  उनका परिवार रहता है। उनकी पत्नी आदिति ने वीर से सीधी बातचीत कराई। दवा और फार्मेसी के क्षेत्र में ट्रेनिंग देने के लिए वीर जुबा गए थे। उनका कहना है कि उनकी अपील के बाद सरकार की तरफ से भी उन्हें फौरन मदद का आश्वासन मिला है।
 
गवर्नमेंट ने इमिडियेटली रिस्पांड किया है, मुझे भी रिप्लाई किया है कि इंडियन एंबेसी ने फोन किया है। सरकार ने जुबा में फंसे भारतीयों को तेजी से मदद भी पहुंचाई है लेकिन,ये सफलता छोटी ही है क्योंकि दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले भारतीय शांति सेना भी है। यूएन के मिशन में गए महाराष्ट्र के चार पुलिस अधिकारी भी फंसे हैं। इनमें से एक महिला डीएसपी भी है, खबरों के मुताबिक ये लोग अपनी सुरक्षा के लिए बंकरों में छुपे हैं।
 
दक्षिण सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों के लिए चार फोन लाइन भी जारी की है। दक्षिण सूडान में फंसे भारतीय इन नंबरों पर संपर्क करें +211955589611, +211925502025, +211956942720, +211955318587। माना जा रहा है कि एक बार भारतीयों की सही तादाद का पता चल जाने के बाद सरकार वहां से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू कर देगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में पब के बाहर युवती के सिर पर बीयर की बोतल मारी, हिंदू कार्यकर्ताओं ने कर दी धुनाई, पुलिस में पहुंचा मामला

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर को हार्ट अटैक, कराची लाया गया

Rajasthan: गैस टैंकर हादसे के 1 और घायल ने तोड़ा दम, अब तक 19 मृत

LIVE: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, उड़ानों पर पड़ा असर, यात्री परेशान

कश्मीर में भीषण शीतलहर की स्थिति, तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंचा

अगला लेख