विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां!

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:15 IST)
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सगाई लगभग तय मानी जा रही है और न्यू ईयर के पहले दिन ही सगाई का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में शामिल होने के लिए कई नामचीन हस्तियां देहरादून पहुंचने लगी है।
खबरों की मानें तो सगाई की यह रस्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में होगी। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड महानायक अमितभ बच्चन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी सहित कई हस्तियां इस समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुंच गए हैं। एक अखबार की मानें तो सगाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को यहां पहुंचेंगे। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में होगी।
 
दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं और यहां छुट्टियां मना रहे हैं। 24 दिसंबर की शाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और यहां से नरेंद्रनगर चले गए थे। विराट और अनुष्का पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं।

शुरुआत में तो दोनों इस खबर से इनकार करते रहे, लेकिन अक्सर अब एक साथ दिखाई देते हैं। विराट कोहली और अनुष्का ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए हैं। अनुष्का ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक मोर को दाना खिलाते नजर आ रहीं हैं। फिलहाल, दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
 
हालांकि अब देखना होगा कि इस खबर में कितना दम है। फिलहाल यह खबर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है। इस बीच यह भी खबर चल रही है कि विराट-अनुष्का की सगाई की खबरें झूठी हैं और उन्होंने 31 दिसंबर को दी है सिर्फ न्यू ईयर पार्टी।
 
इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार की देर रात गुपचुप हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अनंत धाम में अपने गुरु अनंत बाबा से आशीर्वाद लिया। आश्रम में करीब आठ घंटे बिताने के बाद दोनों नरेंद्र नगर स्थित आनंदाज होटल लौट आए। हरिद्वार के पास अंबूवाला स्थित अनंत धाम में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म पीके और विराट कोहली की सफलता के लिए रुद्राभिषेक करने आ चुकी हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की सफलता के बारे में सभी दलों को बताया

Operation Sindoor : इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कश्मीर छोड़ने को कहा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा युद्ध का डर, जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों से पलायन

LOC: पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 13 नागरिकों की मौत

अगला लेख