विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां!

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:15 IST)
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सगाई लगभग तय मानी जा रही है और न्यू ईयर के पहले दिन ही सगाई का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में शामिल होने के लिए कई नामचीन हस्तियां देहरादून पहुंचने लगी है।
खबरों की मानें तो सगाई की यह रस्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में होगी। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड महानायक अमितभ बच्चन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी सहित कई हस्तियां इस समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुंच गए हैं। एक अखबार की मानें तो सगाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को यहां पहुंचेंगे। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में होगी।
 
दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं और यहां छुट्टियां मना रहे हैं। 24 दिसंबर की शाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और यहां से नरेंद्रनगर चले गए थे। विराट और अनुष्का पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं।

शुरुआत में तो दोनों इस खबर से इनकार करते रहे, लेकिन अक्सर अब एक साथ दिखाई देते हैं। विराट कोहली और अनुष्का ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए हैं। अनुष्का ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक मोर को दाना खिलाते नजर आ रहीं हैं। फिलहाल, दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
 
हालांकि अब देखना होगा कि इस खबर में कितना दम है। फिलहाल यह खबर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है। इस बीच यह भी खबर चल रही है कि विराट-अनुष्का की सगाई की खबरें झूठी हैं और उन्होंने 31 दिसंबर को दी है सिर्फ न्यू ईयर पार्टी।
 
इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार की देर रात गुपचुप हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अनंत धाम में अपने गुरु अनंत बाबा से आशीर्वाद लिया। आश्रम में करीब आठ घंटे बिताने के बाद दोनों नरेंद्र नगर स्थित आनंदाज होटल लौट आए। हरिद्वार के पास अंबूवाला स्थित अनंत धाम में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म पीके और विराट कोहली की सफलता के लिए रुद्राभिषेक करने आ चुकी हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

हाशेम सफीद्दीन होगा हिजबुल्ला का नया चीफ, क्या है उसका नसरल्लाह से कनेक्शन?

Mann ki baat में पीएम मोदी ने बताया, झांसी की महिलाओं ने कैसे पानी की बर्बादी को रोका?

46 साल बाद कोसी बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी, बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

MP के मैहर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 6 की मौत

अगला लेख