विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां!

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:15 IST)
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सगाई लगभग तय मानी जा रही है और न्यू ईयर के पहले दिन ही सगाई का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में शामिल होने के लिए कई नामचीन हस्तियां देहरादून पहुंचने लगी है।
खबरों की मानें तो सगाई की यह रस्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में होगी। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड महानायक अमितभ बच्चन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी सहित कई हस्तियां इस समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुंच गए हैं। एक अखबार की मानें तो सगाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को यहां पहुंचेंगे। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में होगी।
 
दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं और यहां छुट्टियां मना रहे हैं। 24 दिसंबर की शाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और यहां से नरेंद्रनगर चले गए थे। विराट और अनुष्का पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं।

शुरुआत में तो दोनों इस खबर से इनकार करते रहे, लेकिन अक्सर अब एक साथ दिखाई देते हैं। विराट कोहली और अनुष्का ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए हैं। अनुष्का ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक मोर को दाना खिलाते नजर आ रहीं हैं। फिलहाल, दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
 
हालांकि अब देखना होगा कि इस खबर में कितना दम है। फिलहाल यह खबर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है। इस बीच यह भी खबर चल रही है कि विराट-अनुष्का की सगाई की खबरें झूठी हैं और उन्होंने 31 दिसंबर को दी है सिर्फ न्यू ईयर पार्टी।
 
इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार की देर रात गुपचुप हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अनंत धाम में अपने गुरु अनंत बाबा से आशीर्वाद लिया। आश्रम में करीब आठ घंटे बिताने के बाद दोनों नरेंद्र नगर स्थित आनंदाज होटल लौट आए। हरिद्वार के पास अंबूवाला स्थित अनंत धाम में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म पीके और विराट कोहली की सफलता के लिए रुद्राभिषेक करने आ चुकी हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख