Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निधन के एक सप्‍ताह बाद किया सिंगर विशाल ददलानी ने अपने पिता का अंतिम संस्‍कार, इमोशनल पोस्‍ट लिखकर बताई वजह?

हमें फॉलो करें निधन के एक सप्‍ताह बाद किया सिंगर विशाल ददलानी ने अपने पिता का अंतिम संस्‍कार, इमोशनल पोस्‍ट लिखकर बताई वजह?
, सोमवार, 17 जनवरी 2022 (13:38 IST)
सिंगर और म्‍यूजि‍क कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने पिता की मौत के करीब एक हफ्ते बाद उनका अंतिम संस्‍कार किया। अंतिम संस्‍कार के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर कर इसकी वजह बताई है। आइए जानते हैं क्‍या है वजह और उन्‍होंने क्‍या लिखा अपनी पोस्‍ट में।

विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का 79 साल की उम्र में पिछले हफ्ते 8 जनवरी को निधन हो गया था। विशाल ने अपने पिता की याद में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

जिसमें विशाल ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी फैमिली के साथ मिलकर शनिवार को अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है। पिता की फोटो शेयर कर उन्‍होंने लिखा,

मेरी मां, बहन, भतीजी और मैंने आज अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। वह अब हमेशा के लिए मेरे साथ चलते रहेंगे। जैसे मेरे सीने में उनके जाने का दर्द हमेशा रहेगा। मेरा एक दिन भी बिना लव यू डैड कहे नहीं गुजरेगा। उनकी आवाज में उनका जवाब लव यू बेटू मुझे हमेशा सुनाई आता रहेगा। मैं उनके साथ फिर कभी नहीं रहूंगा, लेकिन मैं उनके बिना भी कभी नहीं रहूंगा

विशाल ददलानी ने आगे कहा, बस इस उम्मीद में कि मैं उनके काबिल साबित हो सकूं। वह वास्तव में सबसे प्यारा, दयालु, विनम्र, सबसे मेहनती और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले व्यक्ति थे

विशाल अपने पिता के निधन के एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रिकवर होने के बाद उन्होंने 15 जनवरी को अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है।
webdunia

उन्होंने आगे लिखा था, कल रात, मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया। मुझे मेरी जिंदगी में उनसे अच्छा पिता, उनसे अच्छा शिक्षक या एक बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था। मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, वह उनका एक हल्का प्रतिबिंब है। वह पिछले 3-4 दिनों से ICU में थे, क्योंकि उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी, जो खराब हो गई थी

जिसके कारण उनको ICU में रखा गया था। लेकिन, मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका था, क्योंकि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में गले लगाने भी नहीं जा सकता हूं। यह सच में बिलकुल भी ठीक नहीं है। शुक्र है कि मेरी बहन सब कुछ संभाल रही है। मैं नहीं जानता कि उनके बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं

विशाल ने पिता के निधन के एक दिन पहले ही पोस्ट शेयर कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडल बनाम कमंडल का महामुकाबला, OBC वोटर बनेगा गेमचेंजर?