बेंगलुरु में पानी की किल्‍लत, बच्‍चों को स्कूल-कोचिंग नहीं जाने का फरमान, भारत के 20 शहरों में गहराएगा जल संकट

पानी की सप्लाई 800 रुपए प्रति टैंक से 1500 से 1800 तक पहुंची

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (16:45 IST)
water crisis in benguluru : छोटे मोटे कस्‍बों में पानी का संकट तो आम बात है, लेकिन बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में पीने के पानी की भयानक किल्‍लत हो गई है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि स्कूल और कोचिंग सेंटर ने आपातकाल घोषित करते हुए, बच्चों को स्कूल आने के बजाए घर से ही क्लास लेने को कहा है।

स्‍थिति यह है कि कई जगहों पर लोगों को पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है। यह तो सिर्फ बेंगलुरु के हालात है, नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारत के 20 शहरों में भारी जल संकट हो सकता है। बेंगलुरु के अलावा तेलंगाना के सीएम ने भी राज्य में जल संकट के संकेत दिए हैं।

एक हफ्ते के लिए आपातकाल : बता दें कि बेंगलुरु में हालत इतने खराब हो चुके हैं कि कोचिंग सेंटर्स और स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने के बजाए, घर से ही क्लास लेने की सलाह दी है। संस्थानों ने एक हफ्ते के लिए ‘आपातकाल’ की घोषणा करते हुए ये निर्णय लिया कि बच्चे घर से ही क्लास लें क्योंकि स्कूल में पानी ही नहीं है। बेंगलुरु के विजयनगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर ने बच्चों से ऑनलाइन ही क्लास लेने को कहा है। इसी तरह, बैनरघट्टा रोड पर स्थित एक स्कूल ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है। आपातकाल की घोषणा इसलिए की गई क्योंकि कर्नाटक में जल संकट गहराता जा रहा है।

झील के पास का बोरवेल सूखा : बता दें कि उप-मुख्यमंत्री का घर सांके झील के पास होने के बावजूद उनके घर का बोरवेल सूख गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल संकट की समस्या कितनी विकट होती जा रही है। कई शहरों में, टैंकरों के जरिए लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा है।

CM डिप्टी CM के घर भी नहीं पानी: मौसम विभाग ने पानी की किल्‍लत की चेतावनी पहले भी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सरकारी आवास पर भी पानी की किल्लत है। यहां तक की डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के घर का बोरवेल सूख गया है, जिसके कारण उनके घर पर भी पानी की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

1800 रुपए प्रति टैंक हुआ पानी : कर्नाटक के कई शहरों में पानी की कीमतों में भारी उछाल आया है। पानी की सप्लाई की कीमत जो पहले 700 से 800 रुपए प्रति टैंक थी, वह अब 1500 से 1800 रुपए तक पहुंच गई हैं। कई बड़ी और वीआईपी सोसाइटी में भी लोग पानी के संकट को झेल रहे हैं। जल संकट को पूरा करने के लिए सरकार, जिन टैंकों से दूध की सप्लाई की जाती है उनका इस्तेमाल अब पानी सप्लाई करने के लिए कर रही है।

123 तालुख सूख गए : लोगों के कहना है कि उनके घर में, एक महीने में पानी का बिल कमोबेश 10 हजार तक आ रहा है। खबरों के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री ने शहर की पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्राइवेट टैंकर और बोरवेल से पानी सप्लाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के 136 तालुख में से 123 तालुख लगभग सूख चुके हैं। गर्मी की मार इस संकट को और बढ़ा सकता है। BWSSB (बैंगलोर वॉटर सप्लाई और सीवर बोर्ड) ने कहा कि पानी की डिमांड, मांग के अनुसार पूरी नहीं की जा पा रही है।

क्‍या कहती है नीति आयोग की रिपोर्ट : 20 शहरों में होगा जल संकट – नीति आयोग
नीति आयोग की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि साल 2030 तक भारत के तरीबन 20 शहरों में भारी जल संकट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में जिन शहरों का नाम शामिल है इसमें- दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात का गांधीनगर, गुरुग्राम, इंदौर, अमृतसर, लुधियाना, हैदराबाद, चेन्नई, गाजियाबाद जैसे और भी शहरों का नाम शामिल है।
Edited by Navin Rangiyal
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

गाय के गोबर से अखिलेश यादव को आई दुर्गंध, भाजपा ने इस तरह साधा निशाना

Weather Update : दिल्ली-NCR में बदला मौसम, उत्‍तर भारत में पारा 35 के पार, जानिए देशभर का हाल

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

अगला लेख