Dharma Sangrah

Wayanad Landslide: 387 की मौतें, 180 अब भी लापता, वायनाड में 7 दिन बाद स्कूल चले बच्चे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (09:53 IST)
Wayanad Landslide news : केरल के वायनाड में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। जबकि 180 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इन लापता लोगों की तलाश की जा रही है। करीब एक हफ्ते के बाद भी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं 7 दिनों बाद वायनाड में स्कूल खुले हैं।

बता दें कि वायनाड लैंडस्लाइड के 7वें दिन रेस्क्यू टीम को 2 शव मिले हैं। इसी के साथ इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 387 तक पहुंच गई। लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

रविवार को जो दो शव मिले उनमें से एक परपनपारा से और दूसरा नीलांबुर से मिला। शरीर के सात हिस्से नीलांबुर से और एक शरीर का हिस्सा सोचीपारा से बरामद किया गया। वहीं 387 शवों में से 172 की पहचान हो चुकी है। रविवार को 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि बाकी का अंतिम संस्कार आज होगा।

बता दें कि केन पहाड़ी पर आज ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इन सबके बीच रेस्क्यू टीम आज तलाशी के लिए केन पहाड़ी पर जाएगी, लेकिन यहां ज्यादा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल, रविवार को जो 18 लोग सर्च के लिए गए थे, वे वहां पहाड़ पर फंस गए थे. इसलिए ज्यादा लोगों के जाने पर रोक रहेगी। वहीं फंसे हुए लोगों को वापस लाने का प्रयास भी आज किया जाएगा।

चालियार नदी में भी उतरेगी टीम : मुंडक्कई भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश चालियार नदी में आज भी जारी रहेगी। पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में एक खोज दल सुबह 8 बजे प्रत्येक वॉर्ड में उतरेगा और लापता की तलाश करेंगे। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण तेज़ करने के लिए सेना की तरफ से चार और विशेष रूप से प्रशिक्षित 'कुत्तों' को मेरठ से हवाई मार्ग से वायनाड लाया जाएगा।

7 दिनों बाद स्कूल खुले : दूसरी तरफ वायनाड में लगातार छुट्टियों के बाद आज 5 अगस्त से स्कूल भी खुल गए। हालांकि जिन स्कूलों में राहत शिविर चल रहे हैं वहां छुट्टी जारी रहेगी। इन सबसे अलग भूस्खलन क्षेत्र के पुराने समोच्च मानचित्र की तुलना ड्रोन के जरिये तैयार किए गए नए मैप से करके और क्षेत्र में मिट्टी और चट्टान जमा होने के बाद ऊंचाई में अंतर की गणना करके आगे की जांच की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गुम होते गजराज : भारत में भगवान गणेश के प्रतीक हाथियों पर गहराता संकट

हरियाणा के CM सैनी का बुजुर्गों को तोहफा, 3000 से ज्‍यादा मिलेगी पेंशन

सरयू तट पर गूंजेगी मां सरयू की महाआरती, अयोध्या में फिर बनेगा रिकॉर्ड

जहरीले कफ सिरप के बाद अब ग्वालियर में एंटीबायोटिक में कीड़े

हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी की, 10 दिन में 3 मामले

सभी देखें

नवीनतम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची, 5 उम्मीदवारों के नाम

मोजाम्बिक में नाव दुर्घटना में 3 भारतीयों की मौत, 5 को बचाया गया

Delhi Pollution : दिवाली से पहले दिल्ली में दमघोंटू हवा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्थिति में

Delhi Metro: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए क्या है समय

JMM ने INDIA गठबंधन को दिया बड़ा झटका, बिहार चुनाव में उतारे 6 उम्मीदवार

अगला लेख