हम कांग्रेस को बनाने वाले लोग हैं, किरायेदार या गुलाम नहीं : आनंद शर्मा

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (09:17 IST)
नई दिल्ली, कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति से इस्तीफा देने के बाद आनंद शर्मा रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मैंने पार्टी को अपना पूरा जीवन दिया, इसके बावजूद मुझे अपमानित किया गया, नीचा दिखाने की कोशिश की गई’। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, मैंने पार्टी को अपना पूरा जीवन दिया।

कांग्रेस के जी-23 समूह के सभी नेताओं के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में बोलते हुए, जिन्होंने 2 साल पहले पार्टी में बड़े संगठनात्मक परिवर्तन की मांग करते हुए सोनिया गांधी को एक विस्फोटक पत्र लिखा था, आनंद शर्मा ने कहा- ‘हम इस कांग्रेस के निर्माता हैं। हम पार्टी के सह-मालिक हैं, किरायेदार या गुलाम नहीं हैं… जब हम पार्टी हित से जुड़े कुछ मुद्दे उठाते हैं, तो हमारी निंदा क्यों की जा रही है?’ इस साल मई में आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद दोनों को कांग्रेस ने राज्यसभा नहीं भेजा था। पार्टी में कई लोगों ने इस कदम का जोरदार विरोध किया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी छोड़ने की योजना है? आनंद शर्मा ने कहा, 'कभी नहीं. मैं इसे बिल्कुल स्पष्ट कर रहा हूं. कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं है जो गुलाम नबी आजाद, मुझसे और कुछ अन्य लोगों से सवाल कर सके, जिन्होंने पार्टी को अपना पूरा जीवन दे दिया. साजिश रचने वाले और अनिधिकृत लोग हमारे बारे में इस तरह की बेतुकी टिप्पणियां नहीं कर सकते'

एनडीटीवी से बात करते हुए आनंद शर्मा ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अकेला हूं… हम सभी के जीवन चुनौतियां हैं। मैं कई सालों से ऐसी चुनौतियों का सामना कर रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ सकता था। मेरा बेटा ऑटिस्टिक है… मैंने अपना प्रोफेशन छोड़ दिया, मैंने अपना पूरा जीवन दे दिया। मुझे बदनाम करने की जरूरत नहीं है। मैं बहुत आहत और अपमानित महसूस कर रहा हूं। मुझे इसका दुख है’ यह कहते हुए आनंद शर्मा की आवाज टूट रही थी, वह किसी तरह अपने आंसुओं को रोक पा रहे थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी छोड़ने की योजना है? आनंद शर्मा ने कहा, ‘कभी नहीं। मैं इसे बिल्कुल स्पष्ट कर रहा हूं। कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं है जो गुलाम नबी आजाद, मुझसे और कुछ अन्य लोगों से सवाल कर सके, जिन्होंने पार्टी को अपना पूरा जीवन दे दिया’

उन्होंने कहा, ‘यह क्या अफवाह फैलाई जा रही है। आंतरिक सुधारों और सामूहिक निर्णय लेने वाले नेतृत्व के लिए पार्टी में मुद्दों को उठाना, क्या यह अपराध है? यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की परंपरा और इतिहास रहा है। साजिश रचने वाले और अनिधिकृत लोग हमारे बारे में इस तरह की बेतुकी टिप्पणियां नहीं कर सकते’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 125 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, जानें कब से लागू होगी स्कीम

PM मोदी का बंगाल दौरा, काफिले को देखने उमड़ी भारी भीड़, लगे 'जय श्रीराम' के नारे

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

IIT खड़गपुर में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, परिसर में इस तरह का चौथा मामला

दिल्ली में 130 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल दो भाई गिरफ्तार

अगला लेख