Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश से आने वाले यात्रियों की RT-PCR जांच शुरू

हमें फॉलो करें विदेश से आने वाले यात्रियों की RT-PCR जांच शुरू
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (14:28 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कोरोनावायरस पर बयान देते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है। हालांकि उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए। 
 
मांडविया ने गुरुवार को कहा कि एक साल में कोरोना के केसों में काफी कमी आई है। रोज औसतन 153 नए मामले सामने आ रहे हैं। कोविड के उचित प्रबंधन के चलते हमें महामारी को रोकने में मदद मिली। जिस समय स्वास्थ्य मंत्री संसद में बयान दे रहे थे, विपक्षी सदस्यों के हंगामे की भी आवाज आ रही थी। 
 
मां‍डविया ने लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 220 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 

हवाई अड्‍डों पर आरटी-पीसीआर : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत लोगों के नमूने बिना किसी क्रम के आरटी-पीसीआर जांच के लिए लेने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। राज्यों को संक्रमण के सभी मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी गई है है और आने वाले त्योहार एवं नए साल को देखते हुए राज्यों को जरूरी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रोन के बीएफ.7 वैरिएंट के 4 मामले सामने आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया से राजकोट आई एक युवती भी संक्रमित पाई गई है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार संबंधी टिप्पणी वापस ली, जानिए क्या कहा था गोयल ने?