Weather Updates: भारी बारिश से आंध्र में 65 हजार घरों को नुकसान, IMD ने दिया 18 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट

बद्रीनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (09:07 IST)
Weather Updates: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में भारी बारिश (heavy rains) से बाढ़ का प्रकोप जारी है। आंध्र भारी बारिश से 65 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में खाद्य एवं राहत सामग्री बांटने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए दान दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में खाना और पेयजल मुहैया कराने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के 8 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
 
9 प्रदेशों में 2-3 दिनों तक बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और राजस्थान समेत 9 प्रदेशों में 2-3 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक लगभग 18 प्रदेशों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत भूस्खलन की मार झेल रहा है। नगालैंड में भूस्खलन से भारी तबाही की खबर है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और राजस्थान में 8 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है, वहीं तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, असम, मेघालय, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार में अगले 2 दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल गुजरात, सिक्किम, बिहार और मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
 
कोहिमा और दीमापुर में 6 लोगों की मौत, कई लापता : भारी बारिश के चलते  नगालैंड में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर हुई कई भूस्खलन की घटना के कारण नगालैंड की राजधानी कोहिमा और राज्य के वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर के बीच संपर्क टूट गया है। इसमें 1 महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 से ज्यादा लोग लापता हैं।
 
बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन : बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से करीब 5 घंटे तक वाहनों के पहिये थमे रहे। इस दौरान बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे लगभग 300 श्रद्धालु फंसे रहे। श्रद्धालुओं ने हाईवे के किनारे और वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार अब निम्न दबाव दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना हुआ है और इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र, रामागुंडम, तुनी से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।
 
पश्चिमी विक्षोभ को क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है, जो लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 31 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है। अपरूपण क्षेत्र लगभग 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश के साथ उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है।
 
सौराष्ट्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 4.5 से 7.6 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। तटीय आंध्रप्रदेश में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। 5 सितंबर के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। तेलंगाना, कोंकण और गोवा मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण झारखंड और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 5 सितंबर को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है। राजस्थान, विदर्भ, मध्यप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है। (Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं लेडी अफसर ओशिन शर्मा जिनका ट्रांसफर बना चर्चा, क्यों हैं सोशल मीडिया में चर्चित?

Petrol-Diesel Prices: क्रूड ऑइल में बड़ी गिरावट के बावजूद भावों में हल्की तेजी, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा दाम

राजधानी में डेंगू की दस्तक, 2 लोगों की मौत, क्या फैल जाएगी महामारी?

ट्रंप पर फिर हमला, गोल्फ कोर्स के पास एके47 से फायरिंग, एक शख्स गिरफ्तार

Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी में बना भारी डीप डिप्रेशन, यूपी बिहार में जमकर बारिश की संभावना

अगला लेख