Weather Prediction : दिल्ली में 2 दिन गिरेगा पानी, इन स्‍थानों पर कोहरा बढ़ाएगा परेशानी

Webdunia
शनिवार, 11 जनवरी 2020 (23:56 IST)
नई दिल्ली। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हिमालय पहुंचने की संभावना है, जिससे दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार रात से दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गुरुग्राम तथा फ़रीदाबाद में बारिश शुरू होने की उम्मीद है, जो की 14 जनवरी तक जारी रहेगी, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 और 13 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी थमने के बाद भूस्‍खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। यही नहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल, आंध्रप्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है। हरियाणा उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में अगले 2 दिनों तक कोहरा लोगों की परेशानियां भी बढ़ा सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। उत्तरी राजस्थान के कुछ शहरों में शीतलहर शुरू हो सकती है जबकि पंजाब और हरियाणा में एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के अधिकांश हिस्सों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ है। बर्फबारी को देख रिज, कुफरी, नारकंडा, मनाली, डलहौजी, मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आवक बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश में पछुआ पवनों के चलते ज्यादातर इलाकों में ठिठुरनभरी सर्दी पड़ रही है और आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। पिछले 24 घंटों में बांदा और कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 4-4 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 4.6 डिग्री, फुरसतगंज में 4.8, हमीरपुर और लखीमपुर खीरी में 5.2-5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान भी कुछ इलाकों में शीतलहर रहने की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख