गुजरात को भारी बारिश से राहत, IMD ने आंध्रप्रदेश के लिए जारी किया अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 सितम्बर 2024 (08:39 IST)
weather update : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना है। ALSO READ: Weather A।ert : सितंबर में सामान्य से ज्‍यादा बारिश का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी
 
शनिवार को गुजरात को भारी बारिश से राहत मिली। इस वजह से नदियों के उफान में भी कमी आई और कई इलाकों में बाढ़ का पानी भी कम हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन होने से 72 सड़कें बंद हैं। आंध्र प्रदेश में भूस्खलन और वर्षा जनित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई है।
 
राजस्थान में बारिश का दौर जारी : राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। दौसा, झालावाड़, चूरू, गंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, धौलपुर और करौली में कई जगहों पर शनिवार को बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले सप्ताह मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है और कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। 
 
आंध्र में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट : मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में अगले 3 दिन भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मौसम की स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ ‘टेलीकांफ्रेंस’ की। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया और तालाबों की निगरानी के लिए सिंचाई व राजस्व विभागों के बीच समन्वय का आह्वान किया।

आंध्र प्रदेश में शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 5 लोगों की मौत विजयवाड़ा में भूस्खलन के कारण हुई। इधर गुंटूर जिले के पेदाकाकानी गांव में, उफनती जलधारा को पार करते समय एक कार के बह जाने के कारण उसमें सवार एक शिक्षक और दो छात्रों की मौत हो गई, जो अपने घर लौट रहे थे।
 
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट : आईएमडी ने रविवार सुबह 8:30 बजे तक मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश (7 सेमी से 20 सेमी) होने का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया। नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, रायगड़, गंजम और गजपति जिलों में भी आंधी और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश (7 से 11 सेमी) हो सकती है।
 
कैसा रहेगा सितंबर : आईएमडी के अनुसार, भारत में अगस्त में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सबसे अधिक बारिश है। सितंबर महीने में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से सटे इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में सीएम मोहन यादव सख्त, पुलिस ने दर्ज की FIR, कांग्रेस ने उठाए सवाल

LIVE: बड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए बढ़े

Waqf Law : सुप्रीम कोर्ट वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर करेगा विचार

अगला लेख