हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

Webdunia
रविवार, 13 अगस्त 2023 (07:45 IST)
Weather Update : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लोगों को जल जमाव वाले क्षेत्रों और कमजोर संरचनाओं वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
 
हिमाचल में 300 से ज्यादा सड़कें बंद : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं। मंडी जिले में मंडी-शिमला राजमार्ग पर कांगो के पास सड़क धंसने के कारण हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए।
 
स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
 
उत्तराखंड में रेड अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। यहां 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में अगले 3 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन के मलबे से बचावकर्मियों ने 2 और शव बरामद किए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई। केदारनाथ के रास्ते में 4 अगस्त को हुए भूस्खलन में गौरीकुंड में 3 दुकानें मलबे के साथ बह गईं थीं।
 
पिछले 24 घंटों में यहां बरसा पानी : पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर पूर्व बिहार, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
उत्तरी पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।
 
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट : उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यहां अगले दो दिनों के लिए क्षेत्र में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ की भविष्यवाणी की गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भी तेज बारिश हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही, सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढ़का

Trump के टैरिफ से क्रैश हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

ट्रंप और मस्क के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन

Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, हल्की बारिश का अलर्ट

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

अगला लेख