Weather Update : 6 राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (09:54 IST)
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया। मुंबई में बुधवार को भी कई इलाकों में पानी भरा रहा। मौसम विभाग का अगले तीन दिन में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस महीने की 17 और 18 तारीख के आसपास बंगाल की खाडी में चक्रवात की नई आशंका को देखते हुए ओडिशा में अधिक बारिश होने का अनुमान है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंतरिक कर्नाटक और शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
 
कहां-कहां बरसेगा पानी : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
 
पूर्वोत्तर भारत के उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम आंतरिक उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात के शेष हिस्सों, बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
जम्मू संभाग, कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख