Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

weather update : मध्यप्रदेश से मानसून लौटा, बारिश नहीं, तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम?

हमें फॉलो करें indore rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (07:51 IST)
weather update : मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से मानसून लौटने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना और अगले दो दिनों में इसके उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ने की उम्मीद है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल आदि राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।  
 
मध्यप्रदेश में अधिकांश जिलों से मानसून लौटने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम और मंदसौर समेत कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। राज्य में बुधवार को मौसम खुलने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। बारिश के चलते सोयाबीन और उड़द की फसल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है।
 
पूर्वी राजस्थान में बारिश : राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कई जगह सोमवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे अधिक 47 मिलीमीटर बारिश डूंगला (चित्तौडगढ़) में दर्ज की गई। सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया।
 
तमिलनाडु में स्कूल बंद : क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई ने तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 15 अक्टूबर को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने साथ ही आईटी कंपनियों को यह परामर्श जारी करने को कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 15 से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति दें। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और तमिलनाडु आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश।
 
दिल्ली की हवा खराब : दिल्लीवासियों को लगातार दो दिन तक खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा तथा सोमवार को प्रदूषण का स्तर 234 तक पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र सरकार के वायु प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने क्षेत्र की राज्य सरकारों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के पहले चरण को लागू करने का निर्देश दिया है। इस बीच शहर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निज्जर मामले में भारत सख्त, कनाडा के 6 राजनयिकों को निकाला, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश