मध्यप्रदेश में पारा 40 डिग्री पार, कई राज्य में बारिश के आसार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (13:15 IST)
weather update 16 april : जम्मू कश्मीर से लेकर मध्यप्रदेश और ओडिशा से लेकर केरल तक देश के कई राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ। हालांकि कई स्थानों पर इन दिनों भीषण गर्मी भी पड़ रही।  

ALSO READ: monsoon Update : देश में इस साल होगी झमाझम बारिश, ला नीना के प्रभाव से बेहतर रहेगा मानसून, IMD ने दी जानकारी
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। तटीय ओडिशा और कोंकण के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही।
 
मध्यप्रदेश में पारा 40 डिग्री पार : सोमवार को इंदौर, जबलपुर, रतलाम, सिवनी, सीहोर और बैतूल में बारिश हुई, जबकि खजुराहो, धार, सतना और रतलाम में दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इंदौर में आज भी बादल छाएंगे और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। खरगोन, खंडवा, बड़वानी सहित कई जिलों में भी तापमान तेजी से बढ़ेगा और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
 
दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री अधिक है। दिल्ली में सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवाएं चलने का अनुमान जताया है। राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान, क्या 28 साल बाद फिर क्या बारिश बनेगी खलनायक?
जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम : आईएमडी श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्ताक अहमद के अनुसार, आज रात तक बारिश की संभावना है और 18 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना के साथ मौसम में बादल छाए रहेंगे। डोडा और किश्तवाड़ जिले में 18 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। 19 अप्रैल को इन दोनों जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
 
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम : स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
 
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
 
18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 52 एक्टिव मरीज

धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है

Weather Update: मुंबई में मूसलधार बारिश का अलर्ट, केरल में जल्द दस्तक देगा मानसून

आसिम मुनीर का प्रमोशन, पाकिस्तान ने क्यों बनाया फील्ड मार्शल?

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर खुलेगी पाकिस्तान की पोल, शिंदे के नेतृत्व में आज UAE रवाना होगा पहला डेलिगेशन

अगला लेख