फिर बदला मौसम का मिजाज, 13 राज्यों में बारिश, इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2023 (11:09 IST)
Weather Update India : साइक्लोन मोचा की वजह से एक बार फिर देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले 24 घंटों में 13 राज्यों में बारिश हुई। दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं महाराष्‍ट्र के विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बरपाएगी। 
 
कमजोर हुआ मोचा : म्यांमार के ऊपर बना हुआ चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ गया है। अब यह तूफान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है। आज रात तक इसके गहरे निम्न दबाव में बदलने की संभावना है। 
 
इन राज्यों में बारिश : मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर बिहार और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें संभव हैं। बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है। इससे शहर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस अवधि का सामान्य तापमान है। आर्द्रता का स्तर 27 से 50 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी के अनुसार, रात के समय एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।
 
पालघर में लू से महिला की मौत : महाराष्ट्र के पालघर जिले में गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक पैदल सात किलोमीटर आने-जाने के दौरान लू लगने से 21 वर्षीया एक गर्भवती आदिवासी महिला की सोमवार को मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख